Pune Traffic Department: पुणे के ट्रैफिक सिस्टम में बड़ा बदलाव! भारी वाहनों को इन रास्तों पर नहीं मिलेगी एंट्री
पुणे शहर में ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है. मार्केट यार्ड के पास स्थित गंगाधाम चौक पर अब भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
पुणे, महाराष्ट्र: पुणे शहर में ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है. मार्केट यार्ड के पास स्थित गंगाधाम चौक पर अब भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.यह निर्णय हाल ही में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद लिया गया है, जिसमें ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी.अब गंगाधाम चौक से सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक ट्रक, डंपर, मिक्सर, कंटेनर जैसे भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. यह आदेश गंगाधाम चौक से कान्हा होटल तक के मार्ग के लिए लागू किया गया है.
बता दें की पिछले कुछ दिनों में पुणे में काफी ज्यादा सड़क हादसे हुए है. जिसके कई वीडियो भी सामने आएं है. ये भी पढ़े:Pune Traffic Police: जहां ड्यूटी लगाई गई थी, वहां नहीं रहते थे तैनात, दूसरी जगह पर जाकर करते थे वसूली, पुणे में 3 ट्रैफिक पुलिस हुए सस्पेंड
इन मार्गों पर भी लागू होंगे प्रतिबंध
लुल्लानगर चौक, गंगाधाम चौक, चंद्रलोक हॉस्पिटल चौक, गंगाधाम चौक ,वखार महामंडळ चौक ,सेव्हन लव्हज चौक में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी.इन सभी मार्गों पर भी भारी वाहनों के प्रवेश पर इसी समय सीमा में रोक लगाई गई है. ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि इन स्थानों पर 17 घंटे तक निगरानी के लिए अधिकारी तैनात किए जाएं.
सुरक्षा बढ़ाने के लिए हाइट बैरियर और रंबलर की योजना
गंगाधाम मार्ग पर तीव्र ढलान होने की वजह से अक्सर भारी वाहन नियंत्रण खो देते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं.ऐसे में कान्हा होटल, भवानी माता मंदिर, वाय जंक्शन और गंगाधाम बस स्टॉप जैसे स्थानों पर हाइट बैरियर लगाने की सिफारिश की गई है ताकि बड़े वाहनों का प्रवेश स्वतः रुक सके.इसके साथ ही, आई माता मंदिर के पास पुराने और खराब रंबलर की जगह नए उच्च गुणवत्ता वाले स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश पुणे महापालिका के मुख्य अभियंता को दिए गए हैं.