चंद्रयान-2 मिशन पर पीएम मोदी ने किया राष्ट्र को संबोधित, कहा- रुकावटों से हौसले और मजबूत होंगे, ISRO ने कभी हार नहीं मानी, पूरा देश साथ

शनिवार सुबह अपने संबोधन में पीएम मोदी ने चंद्रयान 2 मिशन को लेकर वैज्ञानिकों की सराहना की. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक मां भारती की जय के लिए जूझते रहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज भले ही कुछ रुकावटें हाथ लगी हो, लेकिन इससे हमारा हौसला कमजोर नहीं पड़ा है, बल्कि और मजबूत हुआ है.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI Twitter)

चंद्रयान-2 के चांद की सतह पर कदम रखने में सस्पेंस बना हुआ है. चंद्रयान-2 का चांद पर उतरने से ठीक पहले संपर्क टूट गया. लैंडर विक्रम से चंद्रमा के सतह से महज दो किलोमीटर पहले इसरो का संपर्क टूट गया. हालांकि अभी इसरो आंकड़ों का इंतजार कर रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया है. शनिवार तड़के लैंडिंग के वक्त पीएम मोदी भी वैज्ञानिकों के साथ इसरो सेंटर में मौजूद थे. उन्होंने वैज्ञानिकों का हौसला भी बढ़ाया. पीएम मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए कहा यह कोई छोटी कामयाबी नहीं है. मेरी तरफ से आपको बधाई. इससे हम काफी कुछ सीख सकते हैं. मैं आपके साथ हूं. हिम्मत के साथ चलें. पीएम मोदी ने कहा जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. यह यात्रा जारी रहेगी.पीएम मोदी शनिवार सुबह इसरो के कंट्रोल सेंटर से देश को भी संबोधित कर रहे हैं.

शनिवार सुबह अपने संबोधन में पीएम मोदी ने चंद्रयान 2 मिशन को लेकर वैज्ञानिकों की सराहना की. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक मां भारती की जय के लिए जूझते रहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज भले ही कुछ रुकावटें हाथ लगी हो, लेकिन इससे हमारा हौसला कमजोर नहीं पड़ा है, बल्कि और मजबूत हुआ है. आज हमारे रास्ते में भले ही एक रुकावट आई हो, लेकिन इससे हम अपनी मंजिल के रास्ते से डिगे नहीं हैं.

पीएम मोदी ने की वैज्ञानिकों की सरहना-

पीएम मोदी ने कहा, साथियों मैं कल रात को आपकी मनस्थिति को समझता था. आपकी आंखें बहुत कुछ कहती थीं. आपके चेहरे की उदासी मैं पढ़ पाता था. ज्यादा देर मैं आपके बीच नहीं रुका. कई रातों से आप सोए नहीं हैं. फिर भी मेरा मन करता था, कि एक बार सुबह आपको फिर से बुलाऊं. आपसे बातें करूं. इस मिशन के साथ जुड़ा हुआ हर व्यक्ति अलग ही अवस्था में था, बहुत से सवाल थे. बड़ी सफलता के साथ आगे बढ़ते गए. अचानक सबकुछ नजर आना बंद हो गया है. मैंने भी उस पल को आपके साथ जिया है.

यह भी पढ़ें- लैंडर ‘विक्रम’ का जमीनी स्टेशन से संपर्क टूटा, प्रधानमंत्री ने कहा: जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.

विज्ञान में असफलता नहीं होती-

पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों की तारीफ में कहा आप मक्खन पर नहीं पत्थर पर लकीर खींचने वाले लोग हैं. पीएम मोदी ने कहा भारत की संस्कृति कभी हार न मानने वाली है. विज्ञान कभी हार नहीं मानता है. विज्ञान प्रयोग करता है. पीएम मोदी ने कहा हम असफल नहीं हुए हैं, हम निश्चित रूप से सफल होंगे. इस मिशन के अगले प्रयास में भी और इसके बाद के हर प्रयास में भी कामयाबी हमारे साथ होगी. ज्ञान का अगर सबसे बड़ा शिक्षक कोई है तो वो विज्ञान है. विज्ञान में विफलता नहीं होती, केवल प्रयोग और प्रयास होते हैं.

पीएम मोदी ने कहा हर मुश्किल, हर संघर्ष, हर कठिनाई, हमें कुछ नया सिखाकर जाती है, कुछ नए आविष्कार, नई टेक्नोलॉजी के लिए प्रेरित करती है और इसी से हमारी आगे की सफलता तय होती हैं. पीएम मैं सभी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के परिवार को भी सलाम करता हूं. हमारे जोश और ऊर्जा में कमी नहीं आएगी. हम फिर पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ेंगे. अपने वैज्ञानिकों से मैं कहना चाहता हूं कि भारत आपके साथ है.

Share Now

\