Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ में बड़ा उलटफेर, SC में सुनवाई से पहले नए मेयर मनोज सोनकर का इस्तीफा, चुनाव में धांधली का लगा है आरोप

सुप्रीम कोर्ट में चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है. जिसके बाद यह साफ़ हो जायेगा कि मेयर का चुनाव निष्पक्ष तरीके से हुआ थ या नहीं.

Supreme Court | PTI

Chandigarh Mayor Election: सुप्रीम कोर्ट में  चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है. जिसके बाद यह साफ़ हो जायेगा कि  मेयर का चुनाव निष्पक्ष तरीके से हुआ थ या नहीं.  लेकिन सुप्रीम कोर्ट में चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर  सुनवाई होती कि इससे पहले रविवार को मेयर मनोज सोनकर ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे से यह साफ़ हो गया है कि कोर्ट का फैसला चाहे जो हो लेकिन  चंडीगढ़  में मेयर का दोबारा चुनाव होने का रास्ता साफ हो गया.

वहीं सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले आप के तीन पार्षदों के भाजपा में शामिल हो गए, तीनों पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने के बाद नगर निगम सदन में भाजपा उम्मीदवार को अपना समर्थन देने की संभावना है. बागी पार्षदों में गुरचरणजीत सिंह काला, नेहा और पूनम हैं. इस समय नगर निगम सदन में भाजपा के पास कुल 15 वोट हैं - 35 सदस्यीय सदन में 14 पार्षद और पदेन सदस्य यानी एक सांसद. यह भी पढ़े: Chandigarh Mayor Election: मान ने चंडीगढ़ महापौर चुनाव पर शीर्ष अदालत की टिप्पणी का स्वागत किया, कहा-सच की जीत होगी

पिछले साल जनवरी में हुए चुनाव में 29 वोट पड़े थे, जिनमें से भाजपा के अनूप गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के जसबीर सिंह लाडी को सिर्फ एक वोट से हराकर मेयर का चुनाव जीता था. गुप्ता को 15, जबकि सिंह को 14 वोट मिले. कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। 2022 में भी विभिन्न कारणों से एक वोट अवैध घोषित होने के बाद भाजपा उम्मीदवार सिर्फ एक वोट से जीत गए थे.

Share Now

\