चंडीगढ़ में 2 छात्रों की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

चंडीगढ़ में स्टूडेंट्स यूनियन के दो नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. चंडीगढ़ के सेक्टर 15 में बुधवार रात को अज्ञात लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस मामले के चारों आरोपी अभी फरार चल रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

चंडीगढ़ (Chandigarh) में स्टूडेंट्स यूनियन (Students' Union) के दो नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. चंडीगढ़ के सेक्टर 15 (Sector 15) में बुधवार रात को अज्ञात लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस मामले के चारों आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस अधीक्षक (सेंट्रल) राम गोपाल ने गुरुवार को बताया कि मृतकों की पहचान अजय और विनीत के रूप में हुई है. दोनों की उम्र करीब 20 साल थी. अजय एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी का छात्र था जबकि विनीत एक सरकारी कॉलेज में पढ़ता था.

उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार देर रात को हुई. तब इमारत की दूसरी मंजिल पर अजय और विनीत अपने दोस्त मोहित के साथ थे. गोपाल ने बताया कि पीड़ितों को पीजीआईएमईआर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: कोर्टरूम के अंदर हत्या मामले में 18 पुलिसकर्मी निलंबित.

मोहित इस घटना में सुरक्षित बचकर निकल गया, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हो रही है. पुलिस को यह मामला पुरानी दुश्मनी का होने का संदेह है लेकिन हर कोण जांच की जा रही है.

भाषा इनपुट

Share Now

\