Chamoli: नगर पंचायत नंदानगर में कांग्रेस की जीत, अध्यक्ष पद पर बीना रौतेला ने मारी बाजी
(Photo Credits ANI)

चमोली, 25 जनवरी : चमोली जिले के नगर पंचायत नंदानगर में कांग्रेस प्रत्याशी बीना रौतेला ने अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की. बीना रौतेला ने भाजपा प्रत्याशी को 183 वोटों के अंतर से हराया. कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 650 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी 467 वोट ही हासिल कर सका. इस जीत से नंदानगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. कांग्रेस प्रत्याशी बीना रौतेला ने इसे जनता की जीत बताते हुए कहा कि यह नंदानगर की जनता की उम्मीदों का परिणाम है.

नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस की यह महत्वपूर्ण जीत पार्टी के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. वहीं , वीना देवी ने इस जीत पर खुशी जाहिर की. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं उन सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करती हूं, जिन्होंने मुझे विजयी बनाया. यह भी पढ़ें : BMC Recruitment 2025: बीएमसी में नौकरी का सुनहरा मौका, इन पदों के लिए हो रही है भर्ती, कैसे करना है आवेदन, जानें डिटेल्स

उधर,इस खास मौके पर वीना देवी के पति ने भी मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरी पत्नी को विजयी बनाया. मैं खुद एक सामाजिक कार्यकर्ता रहा हूं और हमेशा से ही सामाजिक गतिविधियों से भी जुड़ा रहा हूं. मैं कांग्रेस पृष्ठभूमि का रहा हूं. विगत कई वर्षों से नंदानगर में मेरे सामाजिक सरोकारों से ताल्लुकात रहे हैं. तमाम गतिविधियों में मैंने अहम भूमिका निभाई है. यह उसी का नतीजा है कि यहां की जनता ने मेरी पत्नी को जिताया है.

उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि नंदानगर की जनता ने जो विश्वास मेरी पत्नी पर जताया है, यहां की जनता को जो उम्मीदें मेरी पत्नी से हैं, उसे हम निश्चित तौर पर पूरा करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि मैं उन सभी कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने दिन-रात जमीनी स्तर पर काम किया और जनता का विश्वास अर्जित किया. यह उसी का नतीजा है कि आज मेरी पत्नी को जीत मिली है.

बता दें कि शनिवार को उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की मतगणना हो रही है. यह मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है. मतगणना के लिए राज्यभर में कुल 54 मतगणना केंद्र बनाए हैं, जहां 6366 कर्मचारी वोटों की गिनती में लगे हुए हैं. वहीं, मतगणना के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया है. प्रशासन की तरफ से बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है, जो पूरी गतिविधियों पर करीब से नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश में 23 जनवरी को नगर निकाय के चुनाव हुए थे. इस दौरान 57.71 प्रतिशत मतदान हुआ.