Chakka Jam: अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, राजीव चौक, पटेल चौक सहित बंद हो सकते हैं ये 12 मेट्रो स्टेशन
डीसीपी ने शॉर्ट नोटिस पर जिन 12 मेट्रो स्टेशनों को बंद करने के लिए तैयार रहने को कहा है, उनमें राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जनपथ, मंडी हाउस, आरके आश्रम, सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट और शिवाजी स्टेडियम (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन) शामिल हैं.
नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों ने देशभर में 6 फरवरी को चक्का जाम का ऐलान किया है. हालांकि दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड को इस चक्का जाम से अलग रखा गया है. किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रहती है. दिल्ली पुलिस अपने स्तर पर हर संभव तैयारी कर रही है. नई दिल्ली के डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों को पत्र लिखा है. इस पत्र में डीसीपी ने दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों से जरूरत पड़ने पर 12 मेट्रो स्टेशन बंद करने के लिए तैयार रहने को कहा है.
डीसीपी ने शॉर्ट नोटिस पर जिन 12 मेट्रो स्टेशनों को बंद करने के लिए तैयार रहने को कहा है, उनमें राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जनपथ, मंडी हाउस, आरके आश्रम, सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट और शिवाजी स्टेडियम (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन) शामिल हैं. Chakka Jam: दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रहेगा चक्का जाम, यहां पढ़ें इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें.
सभी मेट्रो स्टेशन नई दिल्ली इलाके में आते हैं. डीसीपी ने अपने पत्र में कहा है कि कानून-व्यवस्था की परिस्थितियों को देखते हुए क्राउड कंट्रोल करने के लिए ऐसा कहा जा सकता है. उन्होंने मेट्रो स्टाफ से इसके लिए तैयार रहने को कहा है. दिल्ली पुलिस अपनी तरफ से पुख्ता इंतजाम करने में जुटी है.
किसान संगठनों ने 6 फरवरी को देशभर में 12 से 3 बजे तक चक्का जाम का आह्वान किया है. किसान नेताओं का कहना है चक्का जाम पूरी तरह से शांतिपूर्ण और अहिंसक रहेगा. संयुक्त किसान मोर्चा ने इस चक्का जाम पर कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसमें देश भर में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जाम किया जाएगा. चक्का जाम के दौरान, इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, स्कूल बस आदि को नहीं रोका जाएगा.