नई दिल्ली: देशभर में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2021) की धूम है. चैत्र नवरात्रि के साथ ही हिंदू नववर्ष की शुरूआत हो गई है. कोरोना संक्रमण के चलते नववर्ष प्रतिबंधों के बीच मनाया जा रहा है लेकिन लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है. माता के दरबार सजे हुए हैं. कहा जाता है कि इन दिनों में मन से मां दुर्गा की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. देशभर में देवी की मंदिरों में भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. नवरात्रि का यह त्योहार 21 अप्रैल तक चलेगा. इन 9 दिनों में पूजा-पाठ के साथ साथ दान करना भी शुभ माना जाता है. पीएम मोदी ने देशवासियों को हिंदू नववर्ष, गुढीपाडवा, उगादी, चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी, कई भाषाओं में किए ट्वीट.
बता दें कि कोरोना संकट के चलते कई राज्यों में बड़े मंदिरों में होने वाले बड़े-बड़े आयोजन पर कड़े प्रतिबंध लागू हैं. कई स्थानों पर भजन संध्या और जागरण के कार्यक्रम भी रद्द किए गए हैं. जिन राज्यों में कोरोना का कहर ज्यादा है वहां लोग अपने घरों में ही नवरात्रि के पूजा कर रहे हैं.
COVID-19 प्रोटोकॉल के बीचकटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में भक्त पूजा के लिए पहुंचें.
Jammu & Kashmir: Devotees arrive at Mata Vaishno Devi temple in Katra on the first day of #Navratri, amid COVID protocols in place
"We have to present negative RT-PCR report upon entering the temple. I pray that this infection is eliminated soon," a devotee from Delhi says pic.twitter.com/0mDWBR6Ond
— ANI (@ANI) April 13, 2021
उत्तर प्रदेश के बनारस के दुर्गा मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने पूजा की.
उत्तर प्रदेश: बनारस के दुर्गा मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन आज श्रद्धालुओं ने पूजा की।
पुजारी ने बताया, ''नवरात्रि में 9 दिनों तक मां की आराधना करने से सभी कामनाएं पूरी होती हैं। यहां भीड़ बहुत ज्यादा होती है। कोरोना नियमों का पालन करने को कहा गया है।'' pic.twitter.com/9c83h0qjYo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2021
दिल्ली के कालकाजी मंदिर में पूजा:
Amid #COVID19 scare in national capital, Kalkaji Temple in Delhi makes e-passes mandatory for devotees arriving here on the first day of #Navratri
"Devotees will be given a particular day & time to visit the temple. Link available on temple website," the head priest says pic.twitter.com/ZCSiHvRfKZ
— ANI (@ANI) April 13, 2021
राष्ट्रीय राजधानी में COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आम जनता के लिए मंदिर को बंद कर दिया गया है. ऐसे में नवरात्रि के पहले दिन पुजारी और उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में झंडेवालान मंदिर में सुबह की आरती की गई.
झंडेवालान मंदिर में सुबह की आरती
Delhi: Morning 'aarti' performed at Jhandewalan temple in the presence of priests and their family members on the first day of #Navratri.
The temple has been closed for general public in view of rising cases of COVID-19 in the national capital. pic.twitter.com/RJwAk6tOL0
— ANI (@ANI) April 13, 2021
उत्तर प्रदेश में अयोध्या के मां बड़ी देवकाली मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने पूजा की.
उत्तर प्रदेश: अयोध्या के मां बड़ी देवकाली मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने पूजा की।
पुजारी ने बताया, ''कोरोना नियमों का पालन करते हुए एक बार में 5 लोग ही दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। मास्क लगाकर आना अनिवार्य है। नारियल नहीं तोड़ा जा रहा है।'' pic.twitter.com/XvulgEjzb2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2021
कानपुर के माता वैभव लक्ष्मी मंदिर में पहुंचे भक्त
उत्तर प्रदेश: कानपुर के माता वैभव लक्ष्मी मंदिर में आज नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए पूजा की।
पुजारी ने कहा, ''मंदिर को 3 बार सैनिटाइज कराया जाएगा। मास्क लगाकर आने वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा। एक बार में 4-5 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा।'' pic.twitter.com/7uscLjOyIq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2021
देशभर में नवरात्री के पहले दिन भक्त देवी की आराधना कर रहे हैं. नवरात्रि के इस पावन पर्व में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर उनसे सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.