Chaita Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि के आगमन पर हिमाचल के मंदिरों में उमड़ी भीड़

नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि की शुरूआत के मौके पर बुधवार को हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. बृजेश्वरी देवी के एक अधिकारी ने फोन पर आईएएनएस को बताया कि उत्सव के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए हैं.

चैत्र नवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

शिमला, 22 मार्च : नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि की शुरूआत के मौके पर बुधवार को हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. बृजेश्वरी देवी के एक अधिकारी ने फोन पर आईएएनएस को बताया कि उत्सव के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि वे हर दिन 20,000-25,000 लोगों के आने की उम्मीद कर रहे हैं. उत्सव के अंतिम दो दिनों में, मंदिर देर रात तक भक्तों के लिए खुला रहेगा.

मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा को समर्पित इस उत्सव का समापन 30 मार्च को रामनवमी के साथ होगा. उत्तर भारत में सबसे सम्मानित मंदिरों में से एक, कांगड़ा शहर में ब्रजेश्वरी देवी मंदिर भी पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अधिकांश तीर्थयात्रियों को देखता है. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने नव संवत्सर, नवरात्र, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह की बधाई दी

ऊना जिले में चिंतपूर्णी मंदिर, हमीरपुर जिले में बाबा बालक नाथ मंदिर, बिलासपुर जिले में पहाड़ी की चोटी नैना देवी मंदिर, कांगड़ा जिले में ज्वालाजी और चामुंडा देवी मंदिर, और शिमला जिले में भीमाकाली और हतेश्वरी मंदिर भी हजारों भक्तों को आकर्षित कर रहे हैं.

Share Now

\