सांसदों की सैलरी में 24 फीसदी बढ़ोतरी, पूर्व सांसदों की पेंशन भी बढ़ी; अब हर महीने मिलेगा इतना वेतन

केंद्र सरकार ने सोमवार को सांसदों और पूर्व सांसदों के वेतन, पेंशन और भत्तों में बढ़ोतरी की घोषणा की. नई अधिसूचना के अनुसार, मौजूदा सांसदों के वेतन में 24 फीसदी की वृद्धि की गई है.

सांसदों की सैलरी में 24 फीसदी बढ़ोतरी, पूर्व सांसदों की पेंशन भी बढ़ी; अब हर महीने मिलेगा इतना वेतन
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सोमवार को सांसदों और पूर्व सांसदों के वेतन, पेंशन और भत्तों में बढ़ोतरी की घोषणा की. नई अधिसूचना के अनुसार, मौजूदा सांसदों के वेतन में 24 फीसदी की वृद्धि की गई है. यह बदलाव संसद सदस्य वेतन, भत्ता और पेंशन अधिनियम के तहत किया गया है, जो आयकर अधिनियम, 1961 में निर्दिष्ट लागत मुद्रास्फीति सूचकांक (Cost Inflation Index) पर आधारित है.

सांसदों का मासिक वेतन 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 लाख 24 हजार रुपये कर दिया गया है. मौजूदा सांसदों को मिलने वाला दैनिक भत्ता 2 हजार रुपये से बढ़ाकर 2,500 किया गया है. इसके साथ ही पूर्व सांसदों की पेंशन 25 हजार से से बढ़ाकर 31 हजार रुपये कर दी गई है. इसके अलावा पांच साल की सेवा के बाद मिलने वाली अतिरिक्त पेंशन 2,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह कर दी गई है.

कर्नाटक में दोगुनी हुई मुख्यमंत्री और विधायकों की सैलरी

सांसदों की सैलरी में बढ़ोतरी ऐसे समय में आई है जब हाल ही में कर्नाटक सरकार ने मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों के वेतन में 100 फीसदी तक की वृद्धि को मंजूरी दी. कर्नाटक मंत्रियों के वेतन और भत्ते (संशोधन) विधेयक, 2025 के अनुसार, मुख्यमंत्री का मासिक वेतन 75 हजार रुपये से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये कर दिया गया है, जबकि मंत्रियों का वेतन 60 हजार रुपये से बढ़कर 1.25 लाख रुपये हो गया है.

यह बिल विधानसभा में बिना किसी बहस के पारित कर दिया गया, क्योंकि विपक्षी बीजेपी उस समय सरकारी अनुबंधों में मुसलमानों के लिए 4 फीसदी आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी. इस वजह से विधायकों की सैलरी बढ़ोतरी पर कोई विस्तृत चर्चा नहीं हो सकी.


संबंधित खबरें

रूस ने ही गिराया था फ्लाइट MH17, जिसमें 298 लोगों की हुई थी मौत, यूरोप की सबसे बड़ी अदालत का फ़ैसला

PM Modi Returns to India: पीएम मोदी 5 देशों की यात्रा के बाद लौटे भारत, ब्राज़ील में 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में हुए थे शामिल

Earthquak in Delhi-NCR: भूकंप से दहला दिल्ली-एनसीआर, घर-दफ्तर से बाहर निकले लोग

Delhi Earthquake Today: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, दहशत में घरों से बाहर भागे लोग

\