Raksha Bandhan Special Trains: रेलवे ने दिया रक्षाबंधन का बड़ा तोहफा, मध्य रेलवे इस वीकेंड चलाएगा 18 स्पेशल ट्रेनें
रक्षाबंधन पर यात्रियों को एक खास तोहफा देते हुए मध्य रेलवे ने इस वीकेंड के लिए 18 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. त्योहार के अवसर पर बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है.
मुंबई: रक्षाबंधन पर यात्रियों को एक खास तोहफा देते हुए मध्य रेलवे ने इस वीकेंड के लिए 18 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. त्योहार के अवसर पर बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है ताकि लोग अपने परिवार और प्रियजनों के साथ यह खास दिन मना सकें. मध्य रेलवे के अनुसार, ये स्पेशल ट्रेनें इस वीकेंड के दौरान चलेंगी और मुख्य रूप से उन मार्गों पर चलाई जाएंगी जहां रक्षाबंधन के मौके पर यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होती है. इससे यात्रियों को यात्रा के दौरान टिकट की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे आराम से अपने प्रियजनों तक पहुंच सकेंगे. Flight Ticket Price Increased: रक्षाबंधन पर हवाई किराया छू रहा आसमान! 46 प्रतिशत तक महंगे हो गए फ्लाइट टिकट के दाम.
मध्य रेलवे ने X पर किए एक पोस्ट में लिखा, "इस सप्ताहांत मध्य रेलवे रक्षाबंधन के अवसर पर यात्रियों को उपहार स्वरूप 18 विशेष ट्रेनें चला रहा है. कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों तथा http://irctc.co.in पर बुकिंग शुरू हो गई है. विस्तृत समय-सारिणी के लिए http://enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं अथवा NTES ऐप का उपयोग करें.
ये स्पेशल ट्रेनें महाराष्ट्र, कर्नाटक के कई शहरों को कवर करेंगी. इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है.
स्पेशल ट्रेन की डिटेल्स
- LTT मुंबई से नागपुर
- नागपुर से LTT मुंबई
- कोल्हापुर से CSMT मुंबई
- CSMT मुंबई से कोल्हापुर
- बेंगलुरु से कालाबुरागी
- कालाबुरागी से बेंगलुरु
- नागपुर से पुणे
- पुणे से नागपुर
- LTT मुंबई से मडगांव
- मडगांव से LTT मुंबई
त्योहारों पर कई रूटों पर अक्सर होने वाली अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. रेलवे का मकसद होता है कि यात्रियों की परेशानी कम हो सके. इसी क्रम में रेलवे ने रक्षाबंधन पर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.