Central Myanmar Accident: मध्य म्यांमार में वाहन पलटने से पांच की मौत, 23 घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: File Photo)

Central Myanmar Accident: म्यांमार की राजधानी नाय पी ताव में एक छह पहिया वाहन के पलट जाने से पांच महिलाओं की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए. शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया, दुर्घटना तब हुई जब वाहन का दाहिना अगला टायर फट गया, जिससे वाहन सड़क से नीचे उतर गया और नाय पी ताव में येजिन कृषि विश्वविद्यालय के पास पुराने यांगून-मांडले राजमार्ग पर पलट गया.

एक पुलिसकर्मी ने कहा, "पांच महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के समय वाहन में 30 से अधिक लोग सवार थे. टाटकॉन टाउन की दिशा से आ रहा वाहन उस समय पाइनमाना टाउन जा रहा था जब यह दुर्घटना का शिकार हुआ. उन्होंने कहा कि घायलों में 10 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. यह भी पढ़े: Mohali Jhula Accident: मोहाली में बड़ा हादसा, मेले में अचानक टूटा आसमानी झूला, कई लोग घायल- Watch Video

एक बचावकर्ता ने शिन्हुआ को बताया, घायल लोगों को मुंह, सिर और छाती में चोटें आई हैं. लेकिन वे गंभीर नहीं हैं. पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है.