Sidhu Moosewala Mother IVF Treatment Case: सिद्धू मूसेवाला की मां को बच्चा पैदा करने के लिए केंद्र ने भेजा लीगल नोटिस, अब पंजाब सरकार ने दी ये चेतावनी (View Tweet)
Punjab CM Bhagwant Mann | Credit- ANI

Sidhu Moosewala Mother IVF Treatment Case: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर के बच्चे के जन्म देने पर विवाद खड़ा हो गया है. पंजाब सरकार ने सीएम भगवंत मान या राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के ध्यान में लाए बिना सिद्धू मूसेवाला के परिवार से जानकारी मांगने पर स्वास्थ्य सचिव अजॉय शर्मा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है? राज्य सरकार ने उनसे दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 मार्च को पंजाब सरकार को एक लेटर भेजा था. इसके जरिए सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर के IVF उपचार के संबंध में एक रिपोर्ट मांगी थी.

ये भी पढ़ें: Badaun Murder Case: बदायूं हत्याकांड पर मायावती ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य सचिव अजॉय शर्मा को भेजा नोटिस:

The Punjab government has issued a notice to Health Secretary Ajoy Sharma asking for his response for seeking information from Sidhu Moosewala’s family without bringing it to the attention of CM Bhagwant Mann or the state Health Minister? The state government asks him to reply in…

स्वास्थ्य मंत्रालय ने लेटर में लिखा था कि सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) अधिनियम, 2021 की धारा 21(जी)(i) के तहत, एआरटी सेवाओं के तहत जाने वाली महिला के लिए निर्धारित आयु सीमा 21-50 वर्ष के बीच है. इसलिए, आपसे अनुरोध है कि आप इस मामले को देखें और एआरटी (विनियमन) अधिनियम, 2021 के अनुसार इस मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट विभाग को सौंपें.

बता दें, दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने पिछले दिनों IVF की मदद से एक बेटे को जन्म दिया था. वर्तमान में उनकी आयु 58 वर्ष है, जबकि सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (एआरटी) सेवाएं लेने वाली महिला की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.