Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग हादसे में अब तक 12 यात्रियों की मौत, केंद्र सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान- VIDEO

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग हुए सड़क हादसे में केंद्र सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. PMO की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी.

Rudraprayag Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. इस भीषण सड़क हादसे को लेकर केंद्र सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. PMO की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी. बता दें,

पीएम मोदी ने कहा कि रुद्रप्रयाग सड़क दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.

ये भी पढ़ें: Water Arrangement For Animals In Kutch: कच्छ रण में गर्मी से जानवरों का बुरा हाल, वनविभाग ने की पानी की व्यवस्था, 100 से ज्यादा जलभंडारण से रोजाना बुझाई जा रही है वन्यजीवों की प्यास-Video

रुद्रप्रयाग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 12 

रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में केंद्र ने किया मुआवजे का ऐलान

कुछ घायलों को इलाज के लिए  AIIMS में भर्ती कराया गया है: सीएम धामी

रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि आज यहां बहुत दुखःद घटना हुई है. कुछ लोगों को इलाज रुद्रप्रयाग में ही कराया जा रहा है और कुछ लोगों को एयरलिफ्ट कर AIIMS में भर्ती कराया गया है. जो भी घायल हैं उनका इलाज अच्छे से हो उस पर हम पूरी तरह ध्यान दे रहे हैं. यहां का प्रशासन भी लगा हुआ है. घटना में 12 के करीब लोग हताहत हुए हैं.

Share Now

\