VIDEO: आज शाम 5 बजे से लागू होगा सीजफायर, भारत और पाकिस्तान के बीच बनी सहमति; 12 मई को होगी अगली बातचीत
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर लंबे समय से जारी तनाव के बीच आज एक बड़ी खबर सामने आई है. दोनों देशों ने जमीन, हवा और समुद्र तीनों स्तरों पर तुरंत प्रभाव से गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला लिया है.
India Pakistan Ceasefire Agreement: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर लंबे समय से जारी तनाव के बीच आज एक बड़ी खबर सामने आई है. दोनों देशों ने जमीन, हवा और समुद्र तीनों स्तरों पर तुरंत प्रभाव से गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला लिया है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 3:35 बजे पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) ने भारतीय DGMO को फोन किया और दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी. तय हुआ है कि भारतीय समयानुसार आज शाम 5 बजे से सभी सैन्य कार्रवाई रोकी जाएगी.
इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. अगली बातचीत 12 मई को दोपहर 12 बजे तय हुई है.
आज शाम 5 बजे से लागू होगा सीजफायर
भारत-पाकिस्तान के बीच बनी सहमति
पाकिस्तान के डिप्टी PM ने सीजफायर की पुष्टि की
इस घटनाक्रम पर पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने भी ट्वीट कर पुष्टि की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "भारत और पाकिस्तान ने तुरंत प्रभाव से सीज़फायर पर सहमति जताई है."
अमेरिका ने दोनों देशों को दी बधाई
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा, "एक लंबी रात की बातचीत के बाद, जो अमेरिका द्वारा मध्यस्थता में हुई, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और त्वरित युद्धविराम पर सहमति जताई है। दोनों देशों को सामान्य समझ और जबरदस्त बुद्धिमानी दिखाने के लिए बधाई!"