जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान का संघर्ष विराम उल्लंघन, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना इसका मुहंतोड़ जवाब दे रही है

भारतीय सेना के जवान (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: पाकिस्तान (Pakistan) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना इसका मुहंतोड़ जवाब दे रही है. भारतीय सेना ने यह जानकारी दी. सेना के एक बयान के अनुसार, पाकिस्तान ने अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और पुंछ के किरनी व शाहपुर में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से फायरिंग की और मोर्टार दागे. बयान में कहा गया, "भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

सोमवार रात को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग से एक नागरिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. रिपोर्टो के अनुसार, पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के करीब भारतीय रक्षा चौकियों और गांवों पर अंधाधुंध गोलाबारी की. यह भी पढ़े: पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर भारतीय राजनयिक को किया तलब

आवासीय क्षेत्रों में कुछ गोलों के गिरने से एक नागरिक की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए.गोलाबारी में कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. दो फरवरी को पाकिस्तान ने तंगधार, गुरेज, बालाकोट व मेंधर सेक्टरों में कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसमें एक सैनिक घायल हो गया।

Share Now

संबंधित खबरें

\