CCTV in Trains: अब हर एक बोगी पर रहेगी पैनी नजर! ट्रेनों के कोच और इंजन में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Credit-(Wikimedia Commons, Pixabay)

CCTV in Trains: यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब ट्रेनों के कोच में और इंजन में सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे. जिससे की चप्पे चप्पे की जानकारी सरकारी को मिले. जानकारी के मुताबिक़ देश के सभी 74 हजार ट्रेन कोच और 15 हजार इंजिनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया गया है. इसकी मंजूरी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है.प्रत्येक कोच में 4 डोम-टाइप सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, जिनमें से दो कैमरे गेट्स के पास होंगे.इससे यात्रियों की गतिविधियों की 360 डिग्री निगरानी की जा सकेगी.इस निर्णय का आधार उत्तर रेलवे में किया गया एक सफल ट्रायल है.

टेस्टिंग  के दौरान यात्रियों और रेलकर्मियों से सुझाव और अनुभव लिए गए. परिणाम संतोषजनक आने के बाद रेलवे ने इसे पूरे देश में लागू करने का निर्णय लिया है.ये भी पढ़े:रेल सफर होने वाला है महंगा! 1 जुलाई से बढ़ जाएगा ट्रेन का किराया, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा बोझ

लोकोमोटिव में 6 कैमरे और माइक्रोफोन की सुविधा

सिर्फ कोच ही नहीं, रेलवे के इंजन यानी लोकोमोटिव भी अब सुरक्षा के दायरे में आएंगे. हर इंजन में 6 कैमरे लगाए जाएंगे जो आगे, पीछे और दोनों तरफ नज़र रखेंगे. इसके अलावा, लोको पायलट के दोनों केबिन में कैमरे और डेस्क-माउंटेड माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे ताकि इंजन के अंदर की हर गतिविधि रिकॉर्ड हो सके.

संदिग्ध हरकतों पर तुरंत मिल सकेगा अलर्ट

रेलवे इन कैमरों से मिलने वाले वीडियो डाटा का विश्लेषण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से करेगा. इससे कोई भी संदिग्ध हरकत जैसे झगड़ा, चोरी, छेड़खानी या लापरवाही तुरंत पकड़ी जा सकेगी और समय रहते कार्रवाई की जा सकेगी.रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह कदम यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देने के मकसद से उठाया गया है. इससे असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सकेगी, साथ ही रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को भी रोका जा सकेगा.