CBSE Board Exams 2021 Dates Update: कोरोना महामारी के चलते केंद्र का बड़ा फैसला, जनवरी या फरवरी में नहीं होंगी CBSE बोर्ड की परीक्षाएं

कोरोना महामारी के चलते जनवरी या फरवरी में नहीं होंगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं

परीक्षा की प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थित अब तक बना हुआ था कि बोर्ड की परीक्षाएं किस आधार पर होंगी. वहीं आज बोर्ड की परीक्षाओं और शिक्षा में सुधार को लेकर  केंद्रीय मंत्री शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ (Ramesh Pokhriyal) ने देशभर के शिक्षकों के साथ सीधा संवाद किया. शिक्षकों के साथ किये संवाद में शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने शिक्षा में और कैसे सुधार किया जा सकता हैं. अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की. वहीं चर्चा के दौरान पोखरियाल ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए फरवरी महीने तक सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड की परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकती हैं.

पोखरियाल ने कहा फरवरी के बाद परीक्षाएं कब कराईं जा सकती हैं, इस पर मंथन करेंगे आगे की सूचना दी जाएगी. हालांकि संवाद में शिक्षकों ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच जब लाखों छात्रों को आनलॉन शिक्षा दी जा सकती हैं तो फिर आनलाइन परीक्षाएं क्यों नहीं आयोजित की जा सकती हैं. जिस पर पोखरियाल ने कहा कि यह संभव नहीं हैं. क्योंकि अभी भी कुछ राज्यों में इन्टरनेट सेवा या बच्चों के साथ मोबाइल की सुविधा नहीं हैं. यह भी पढ़े: कोरोना महामारी को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, परीक्षा के समय CBSE के छात्रों के लिए जारी होगा डिजिटल एडमिट कार्ड

वहीं शिक्षकों से संवाद करने से पहले शिक्षा मंत्री मेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने मंगलवार को ट्वीट कर सूचित किया कि  'शिक्षक साथियों, मैं मंगलवार  शाम चार बजे अपने ट्विटर/फेसबुक पेज पर आपके प्रश्नों का जवाब देकर आपकी चिंताओं को दूर करने का प्रयास करूंगा. आप सभी से संवाद की उम्मीद करता हूं.

Share Now

\