वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह और उनके पति आनंद ग्रोवर के दिल्ली और मुंबई स्थित आवासों पर सीबीआई ने मारा छापा
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने एफसीआरए नियमों के कथित उल्लंघन के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह और उनके पति आनंद ग्रोवर के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई स्थित आवासों पर छापेमारी की. शिकायत में कहा गया है कि एफसीआरए के उल्लंघन का खुलासा 2010 में हुआ.
नई दिल्ली/मुंबई : केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने गुरुवार को एफसीआरए नियमों के कथित उल्लंघन के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह (Indira Jaising) और उनके पति आनंद ग्रोवर (Anand Grover) के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई स्थित आवासों पर छापेमारी की.
अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सीबीआई ने यह कार्रवाई मुंबई के एक गैर सरकारी संगठन (Non-Governmental Organisation) 'लॉयर्स कलेक्टिव' और उसके अध्यक्ष आनंद ग्रोवर के खिलाफ 13 जून को विदेशी वितरण (विनियम) अधिनियम (एफसीआरए), आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधड़ी के मामले दर्ज करने के एक महीने बाद की है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल ने वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर के आवास पर हुई छापेमारी की निंदा की
सीबीआई के अनुसार, दर्ज मामले में एनजीओ के अज्ञात पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं, निजी व्यक्तियों और सरकारी कर्मचारियों को भी नामजद किया गया है. गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, एनजीओ को सामाजिक कार्यो के संचालन के पंजीकृत कराया गया था और इसे 2006-07 से 2014-15 तक 32.39 करोड़ रुपये मिले. हालांकि शिकायत में कहा गया है कि एफसीआरए के उल्लंघन का खुलासा 2010 में हुआ.