नई दिल्ली, 11 अक्टूबर: केंदीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रविवार को कहा कि उसने हाथरस में 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच अपने हाथ में ले ली है. सीबीआई ने पीड़िता के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया, जिसने आरोप लगाया था कि एक आरोपी ने 14 सितंबर को बाजरा के खेत में उसकी बहन का गला घोंटने की कोशिश की थी. सीबीआई ने इस सिलसिले में एक टीम गठित की है. जांच जारी है.
केस की जांच पहले उत्तर प्रदेश पुलिस कर रही थी. सीबीआई ने यह जांच अपने जिम्मे उत्तरप्र देश सरकार के आग्रह और उसके बाद केंद्र सरकार की अधिसूचना के फलस्वरूप लिया है. सीबीआई ने कहा कि उसने केस की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है.
ममाले में पीड़िता के भाई ने हाथरस के चंदपा थाने में केस दर्ज कराया था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि 14 सितंबर 2020 को आरोपी ने उसकी बहन को खेत में गला घोंटकर मारने की कोशिश की थी. घटना को करीब 27 दिन हो चुके हैं. पहले हाथरस पुलिस, फिर एसआईटी और अब सीबीआई ने इस केस की जांच शुरू की है.
पीड़िता की 29 सितंबर को दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई थी. इससे एक पखवाड़े पहले गांव में ही ऊंची जाति के चार लोगों ने कथित रूप से उसके साथ दुष्कर्म किया था. हाथरस पुलिस ने 30 सितंबर को पीड़िता के शव को आनन-फानन में जला दिया था, जिसकी वजह से यूपी सरकार को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी.
(इनपुट IANS से)