मध्य प्रदेश : भोपाल (Bhopal) के टीला जमालपुरा इलाके से लापता हुई एक युवती को पुलिस ने राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ क्षेत्र से बरामद किया है. युवती के मुताबिक केटरिंग ठेकदार ने 80 हजार रुपये लेकर उसे झालावाड़ के एक गांव में पिता-पुत्र के हवाले कर दिया था, जहां महिला बंधक बनाकर पिता-पुत्र उसके साथ दुष्कर्म करते थे. इस मामले में पुलिस मानव तस्करी, बंधक बनाकर दुष्कर्म (Rape) करने के आरोप में चार आरोपियों की तलाश कर रही है. Madhya Pradesh Shocker: भोपाल से 20 साल की लड़की का अपहरण, इंदौर में रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म
टीला जमालपुरा थाना प्रभारी राधेश्याम रेंगर ने बताया कि 24 साल की पीड़ित महिला शादी-शुदा है. वह अपने पति से अलग रह रही थी. डेढ़ साल पहले उसकी पहचान रायसेन की रहने वाले कैटरिंग सुपरवाईजर मजबूत सिंह से हुई थी. उसने महिला को कैटरिंग का काम दिलाने का लालच दिया.
1 अक्टूबर को मजबूत सिंह काम के बहाने महिला को ईंटखेड़ी लेकर पहुंचा. इसके बाद वह उसे अपने गांव लटेरी ले गया. महिला ने जब काम के बारे में पूछा तो वह बोला अब राजस्थान में काम मिलेगा. इसके बाद वह महिला को लेकर पीठापुरा झालावाड़, राजस्थान पहुंचा. यहां, महिला को पिता मोर सिंह और बेटे किशन सिंह के पास छोड़ दिया.
महिला को पिता-पुत्र ने बताया कि उसे 80 हजार रुपये में सालभर के लिए बेंच दिया गया है. इसके बाद आरोपी मोर सिंह और उसके बेटे किशन ने महिला को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. मोर सिंह के घर में एक अम्मा नाम की महिला भी थी, जो महिला को प्रताड़ित करती थी.
महिला ने पुलिस को बताया कि उसे कमरे में बंद कर रखा जाता था. अम्मा नाम की महिला उस पर नजर रखती थी और बाहर नहीं निकलने देती थी. एक दिन पीडित महिला को मोर सिंह का मोबाइल मिला. उसने चुपके से अपनी बहन को आपबीती सुनाई. इसके बाद बड़ी बहन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मध्य प्रदेश पुलिस ने राजस्थान पहुंचकर महिला को मुक्त कराया. फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों की तलाशकर रही हैं