Cash-For-Query: रिश्वत मामले में CBI महुआ मोइत्रा से करेगी पूछताछ, भड़की TMC सांसद बोलीं 'आईए मेरे जूते गिनने के लिए आपका स्वागत'
पैसे लेकर संसद में प्रश्न पूछने के मामले में घिरी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से सीबीआई पूछताछ करने वाली हैं. जिसको लेकर टीएमसी सांसद ने गुस्सा जाहिर करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा स्वागत है. आईए मेरे जूते गिनने के के लिए आपका स्वागत
Cash-For-Query: पैसे लेकर संसद में प्रश्न पूछने के मामले में घिरी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) से सीबीआई (CBI) पूछताछ करने वाली हैं. जिसको लेकर टीएमसी सांसद ने गुस्सा जाहिर करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया, पहले सवाल में लिखा, 13,000 करोड़ रुपये के अडानी कोयला घोटाले पर सबसे पहले सीबीआई को एफआईआर दर्ज करनी होगी. वहीं दूसरा सवाल टीएमसी सांसद ने पूछा, राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा यह है कि कैसे संदिग्ध एफपीआई स्वामित्व वाली (चीनी और संयुक्त अरब अमीरात सहित) अडानी कंपनियां भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों को खरीद रही हैं. वहीं लास्ट में महुआ मोइत्रा ने सीबीआई पर तंज कसते हुए लिखा, आईए 'मेरे जूते गिनने के लिए आपका स्वागत' है.
दरअसल पैसे लेकर संसद में प्रश्न पूछने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने यह दावा किया है कि उनकी शिकायत के आधार पर लोकपाल ने पूरे मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. यह भी पढ़े: Cash-For-Query: महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुश्किलें, रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप को CBI करेगी जांच
Tweet:
बीजेपी नेता निशिकांत दुबे की शिकायत पर कार्रवाई:
निशिकांत दुबे ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट कर दावा किया, "लोकपाल ने आज मेरे कम्प्लेन पर आरोपी सांसद महुआ के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर सीबीआई जांच का आदेश दिया."
आपको बता दें कि पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाते हुए निशिकांत दुबे ने लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के साथ-साथ लोकपाल से भी शिकायत की थी. लोक सभा स्पीकर ने निशिकांत दुबे की शिकायत को सदन की एथिक्स कमेटी को भेज दिया था. (इनपुट एजेंसी के साथ)