Disproportionate Assets Case: पंत विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज
पंत विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी के खिलाफ विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज किया है
हल्द्वानी, 2 अगस्त: पंत विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी के खिलाफ विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज किया है बुधवार दोपहर विजिलेंस की दो टीमों ने आरोपी कर्मी के पंत विवि स्थित कार्यालय और आवास पर छापा मारकर आरोपी से पूछताछ की और कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए हैं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिकायत मिलने पर 23 जून को पंत विवि में भंडारक के पद पर कार्यरत रजनीश कुमार पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे. यह भी पढ़े: Disproportionate Assets Case: पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी आय से अधिक संपत्ति मामले में तीसरी बार तलब
एसपी विजिलेंस पीएन मीणा ने बताया कि शासन से अनुमति के बाद विवि के भंडारक रजनीश कुमार पांडेय के खिलाफ मंगलवार को विजिलेंस हल्द्वानी में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे विजिलेंस की दो टीमों ने पंत विवि में अधिष्ठाता स्नातकोत्तर महाविद्यालय कार्यालय सहित रजनीश के झा कॉलोनी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में बने आवास में छापामार कार्रवाई की.
रजनीश से लगभग दो घंटे पूछताछ की। रजनीश के जवाबों को लिखित रूप में दर्ज किया उधर, चार सदस्यीय दूसरी टीम रजनीश के झा कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंची टीम ने वहां बेड, अल्मारियों सहित पूरे घर की गहन तलाशी ली इस संबंध में रजनीश का कहना है उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है और आगे भी करेंगे.
एसपी विजिलेंस प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि, पंतनगर विवि के भंडारक पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मुकदमा दर्ज करने की शासन से अनुमति मिली थी सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी में आरोपी कर्मचारी रजनीश कुमार पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है हमारी टीम ने पंतनगर में आरोपी से पूछताछ की और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं इनका विश्लेषण करने के बाद इन्हें विवेचना में शामिल करेंगे.