कोरोना की दूसरी लहर में 'करियर आशा' बनी उम्मीद की किरण, हजारों लोगों की कर चुकी मदद
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

वैश्विक महामारी 'कोरोना' के इस दौर में किसी की सहायता के लिए जान जोखिम में डालना बड़ी बात है. ऐसे में जब लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे तब जरूरतमंदों की मदद करने का बीड़ा 'आशा' नामक संस्था ने उठाया है. जी हां, 'करियर आशा' ने आशा कोविड हेल्प लाइन के माध्यम से अब तक हजारों लोगों की मदद की है. केवल इतना ही नहीं यह सिलसिला अभी भी जारी है. यह भी पढ़ें: यूपी के आधा दर्जन जिलों में सक्रिय कोरोना रोगियों की संख्या 50 से कम

दिल्ली के मयूर विहार में स्थित है 'करियर आशा'

दिल्ली के मयूर विहार कोटला स्थित आशा कोविड हेल्पलाइन के स्वयंसेवक दिन रात इस कार्य में जुटे हुए हैं. इस गंभीर समय में आज जब लोग एक दूसरे से हाथ नहीं मिला रहे, ऐसे में इन आशा कोविड स्वयंसेवकों ने कोविड से ग्रसित मरीजों को न सिर्फ चिकित्सीय परामर्श मुहैया कराया है बल्कि घर से लेकर अस्पताल तक पहुंचाने में मदद भी कर रहे हैं.

ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे लोगों की मदद की:

जब दिल्ली एनसीआर में लोग ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे थे, ऐसे में करियर आशा को गुरुद्वारा राजौरी गार्डन की तरफ से न सिर्फ मुफ्त ऑक्सीजन मुहैया कराई गई बल्कि कई सिलेंडर भी मदद के लिए मिले. आशा कोविड हेल्पलाइन जो मुख्य सुविधाएं प्रदान कर रही हैं, उनमें डॉक्टरों से परामर्श, नजदीकी अस्पताल में खाली बेड की सूचना, ऑक्सीजन की व्यवस्था और प्लाज्मा डोनर्स की जानकारी मुख्य हैं. यह भी पढ़ें: अन्नदाताओं को बड़ी राहत, केंद्र सरकार MSP पर खरीद रही भरपूर अन्न, किसानों को मिल रहा सीधा लाभ

मदद का सिलसिला अब भी जारी

इस दौरान आशा कोविड हेल्पलाइन में न सिर्फ देश से बल्कि कनाडा, इंग्लैंड और आयरलैंड से भी कॉल्स आ रही हैं. आशा कोविड हेल्प लाइन पर अब दिल्ली एनसीआर सहित दूसरे कई बड़े शहरों से अब कॉल कम हो गई हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों से कॉल्स आने का सिलसिला अब भी जारी है. अब भले ही कोविड की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई हो, लेकिन आशा कोविड हेल्पलाइन की गति अब भी बरकरार है और टीम ने तीसरी लहर की संभावना के चलते अपनी कमर कस ली है.