Gurugam Road Accident: गुरुग्राम में कार ने स्कूटी को टक्कर मारी, नाबालिग लड़की की मौत

गुरुग्राम के सेक्टर-22 रोड पर गुरुवार को एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक सात साल की लड़की की मौत हो गई। जबकि उसके पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए

Road Accident (Photo: PTI)

गुरुग्राम, 13 जुलाई: गुरुग्राम के सेक्टर-22 रोड पर गुरुवार को एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी इस हादसे में एक सात साल की लड़की की मौत हो गई जबकि उसके पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाली नाबालिग लड़की का नाम सहजप्रीत कौर है और वह कक्षा दो की छात्रा थी जबकि घायलों की पहचान उसके पिता गुरमीत सिंह और उसके 10 वर्षीय भाई अर्शदीप के रूप में हुई है. यह भी पढ़े:  Gurugram Car Accident: गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार ने महिला को मारी टक्‍कर, गंभीर घायल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित परिवार दिल्ली का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में गुरुग्राम के सेक्टर-22 में रह रहा है सहजप्रीत कौर की मां कवलजीत कौर ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 8 बजे उनके पति अपने बच्चों के साथ स्कूटी पर उन्हें स्कूल छोड़ने जा रहे थे जब वे सेक्टर-22 रोड पर पहुंचे तो सामने से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी दुर्घटना में मेरी बेटी के सिर पर गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि मेरे पति और बेटे को गंभीर चोटें आईं हैं, जिनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने कहा कि उन्होंने फरार ड्राइवर की पहचान कर ली है ड्राइवर गुरुग्राम के धरम कॉलोनी का रहने वाला है पुलिस ने आरोपी की कार को भी जब्त कर लिया है, जिसे उसने घटनास्थल पर छोड़ा था मामले के जांच अधिकारी अशोक कुमार ने आईएएनएस को बताया, ''हम आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रहे हैं दुर्घटना के समय कार चालक नशे की हालत में था या नहीं, यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा चालक के खिलाफ गुरुग्राम के पालम विहार पुलिस स्टेशन में लापरवाही और लापरवाही से वहान चलाने का मामला दर्ज किया गया है

Share Now

\