PM Awas Yojana: आम नागरिकों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो करोड़ घरों के निर्माण को दी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत दो करोड़ अतिरिक्त घरों के निर्माण के लिए ग्रामीण विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

(Photo : X)

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय  मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत दो करोड़ अतिरिक्त घरों के निर्माण के लिए ग्रामीण विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 से 2028-29 के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कार्यान्वयन को मंजूरी दी. बयान के मुताबिक, इसमें मैदानी क्षेत्रों में 1.20 लाख रुपये और पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों और पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख में 1.30 लाख रुपये की मौजूदा प्रति इकाई सहायता पर दो करोड़ से अधिक घरों के निर्माण का प्रावधान है.

मंत्रिमंडल ने योजना को अप्रैल 2024 से मार्च 2029 तक जारी रखने को मंजूरी दी. वर्ष 2028-29 तक की अवधि के लिए कुल 3,06,137 करोड़ रुपये का परिव्यय का प्रावधान किया गया है.

ये भी पढें: UP: पैसा मिलते ही बेवफा हो गईं पत्नियां! PM आवास योजना की किस्त मिलते ही प्रेमी संग फरार हुई 11 महिलाएं

बयान में कहा गया है कि इसमें 2,05,856 करोड़ रुपये का केंद्रीय हिस्सा और 1,00,281 करोड़ रुपये का राज्य का हिस्सा शामिल होगा. इस वर्ष 31 मार्च तक पीएमएवाई-जी के पिछले चरण के अधूरे मकान भी मौजूदा दरों पर वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान पूरे कर लिए जाएंगे. प्रस्तावित दो करोड़ मकानों से लगभग 10 करोड़ लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\