एयर इंडिया की फ्लाइट में हवा के कम दबाव ने बढ़ाई 191 यात्रियों की उलझन, आपाकालीन स्थिति में विमान वापस लौटी दिल्ली
केबिन में हवा का दबाव कम होने कारण दिल्ली वापस लौटी एयर इंडिया की विमान (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: जमीन से करीब 20,000 फीट की ऊंचाई पर बुधवार को एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India Flight) (बोइंग 787) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक से विमान के केबिन में हवा का दबाव (Cabin decompression) कम हो गया और आसमान में लोगों की सांसे अटक गई. बता दें कि एयर इंडिया के बोइंग 787 ने दिल्ली से फ्रैंकफर्ट (Delhi to Frankfurt flight) के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन जब यह विमान जमीन से 20,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंची तो केबिन के अंदर हवा का दबाव काफी कम हो गया. हवा के कम दबाव के चलते विमान में सवार यात्रियों को काफी उलझन महसूस होने लगी. जिसके बाद आपातकालीन स्थिति में एयर इंडिया के इस विमान को राजस्थान के हवाई क्षेत्र (Rajasthan airspace) से वापस दिल्ली लौटा दिया गया.

बताया जाता है कि इस विमान में करीब 191 यात्री सवार थे और वो सभी सुरक्षित हैं. इस घटना के बाद एयर इंडिया ने बयान जारी करके इस बात की जानकारी दी कि हवा का दबाव कम होने के कारण आपातकालीन स्थिति में विमान को वापस दिल्ली लौटाना पड़ा. हालांकि इस विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कई चोट नहीं आई है. यह भी पढ़ें: एयर इंडिया ने बचा हुआ खाना चुराने वाले अपने चार कर्मचारियों को निकाला

इसके साथ ही एयर इंडिया की ओर से कहा गया कि यह विमान अब छह घंटे बाद यानी 7 मार्च को दिल्ली से संचालित होगी. विमान को दिल्ली वापस ले जाने के बाद यात्रियों को हर तरह से सहायता दी जा रही है. एयर इंडिया की ओर से कहा गया कि वो अपने यात्रियों के कंफर्ट और सेफ्टी के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.