दिल्ली हिंसा: एक पुलिस वाले समेत 4 की मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल, डीसीपी रैंक के अधिकारी भी शामिल
उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिले में सोमवार को हुई हिंसा में 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में डीसीपी शाहदरा सहित 8 पुलिस वाले भी हैं
नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिले में सोमवार को हुई हिंसा में 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में डीसीपी शाहदरा सहित 8 पुलिस वाले भी हैं, इन सभी का दिल्ली के गुरु तेग बहादुर और मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में इलाज चल रहा है. सोमवार दोपहर बाद जख्मी हुए शाहदरा जिले के डीसीपी अमित शर्मा (Amit Sharma) सहित 8 पुलिस वालों को पूर्वी दिल्ली जिले के पटपड़गंज इलाके में मौजूद मैक्स अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
वहीं झड़प में जख्मी 50 से ज्यादा लोगों के जीटीबी अस्पताल में दाखिल कराया गया. जीटीबी अस्पताल में दाखिल लोगों में ज्यादातर हिंसा से जुड़े या फिर बेकसूर हैं. यह भी पढ़े: CAA: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में तनाव के चलते आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, हिंसा में अब तक 4 की मौत- केंद्र ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
गुरु तेग बहादुर अस्पताल में दाखिल घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक, घायलों में कई थाना क्षेत्रों के लोग शामिल हैं. तमाम मामलों में अभी तक एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई है. मैक्स अस्पताल में दाखिल पुलिसकर्मियों में से तीन की हालत नाजुक बताई जाती है.