Byju’s की कर्मचारी ने रोते हुए शेयर किया वीडियो, कहा- इस्तीफा देने के लिए किया गया मजबूर, सैलरी रोकने की दी गई धमकी (Watch Video)
बायजू के एक कर्मचारी जिसे कथित तौर पर छंटनी के लिए चिह्नित किया गया है, उसने एक रोते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि एडटेक कंपनी उसे इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर रही है और ऐसा नहीं करने पर 1 अगस्त को सैलरी रोकने की धमकी दे रही है.
Byju's Employee Tearful Video: बायजू (Byju's) के एक कर्मचारी जिसे कथित तौर पर छंटनी के लिए चिह्नित किया गया है, उसने रोते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि एडटेक कंपनी उसे इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर रही है और ऐसा नहीं करने पर 1 अगस्त को सैलरी रोकने की धमकी दे रही है. संकटग्रस्त कंपनी की अकादमिक विशेषज्ञ आकांक्षा खेमका (Akansha Khemka) ने कहा कि घर की एकमात्र कमाने वाली होने के नाते, अगर बायजू ने उनका सारा बकाया नहीं दिया तो वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएंगी. वह करीब डेढ़ साल से कंपनी में काम कर रही थी.
26 जुलाई को लिंक्डइन पर साझा किए गए एक वीडियो में, रोते हुए खेमका ने कहा कि मुझे एक मीटिंग में अचानक बताया गया कि मुझे 28 जुलाई तक कंपनी छोड़नी होगी, नहीं तो मुझे 1 अगस्त को अपनी सैलरी नहीं मिलेगी. महिला ने कहा कि मैं परिवार में एकमात्र कमाने वाली सदस्य हूं, मेरे पति अस्वस्थ हैं, मुझे कर्ज चुकाना है, अगर मेरी सैलरी नहीं देंगे तो गुजारा कैसे होगा? उन्होंने कहा कि जिस मीटिंग में उन्हें टर्मिनेट करने की घोषणा की गई, तब उनके मैनेजर ने बताया कि मेरे प्रदर्शन और व्यवहार के कारण मुझे नौकरी से निकाला जा रहा है.
देखें वीडियो-
खेमका ने वीडियो में कहा कि बायजू ने वैरिएबल पे का भी वादा किया था, जिसके बाद मैंने अपने परिवार के लिए लोन लिया, लेकिन कंपनी ने कभी भुगतान नहीं किया और अब विक्रेता मेरे पीछे हैं. मैं कहां जाऊं? मैं कैसे गुजारा करूं? उन्होंने यह भी कहा कि अगर कंपनी ने उन्हें कम से कम एक महीने का नोटिस दिया होता तो वह दूसरी नौकरी तलाश सकती थीं. यह भी पढ़ें: Byju Layoff: बायजू में छंटनी की फिर तैयारी, करीब 1 हजार लोगों की जाएगी नौकरी
वीडियो शेयर करने के मकसद के बारे में बात करते हुए खेमका ने कहा कि अगर इसे ज्यादा लोग देखेंगे तो इससे कंपनी पर उनका वेतन और अन्य बकाया जारी करने का दबाव बन सकता है. उन्होंने कहा कि मैंने इस कंपनी में एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली है. मुझे अपना वेतन चाहिए, मुझे अपना परिवर्तनीय वेतन चाहिए. जब तक कंपनी पैसे नहीं देगी, मैं इस हालत में अपने परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पाऊंगी और आखिर में मुझे आत्महत्या करनी पड़ सकती है.