वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु से पीएम मोदी ने की मुलाकात, गोल्डन गर्ल को बताया भारत का गौरव

BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 (2019 BWF World Championships) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू से मुलाकात की. इस दौरान सिंधु को मेडल पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'सिंधु भारत का गौरव हैं, एक चैम्पियन हैं, जिन्होंने घर में एक स्वर्ण पदक और बेशुमार सम्मान लाया. पीएम ने कहा पीवी सिंधु से मिलकर खुशी हुई. उन्हें बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद.'

गोल्ड मेडल जीतने के बाद सिंधु मंगलवार सुबह अपने देश पहुंची जहां उन्होंने अपने फैंस को समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया. सिंधु ने कहा कि वे चाहती हैं कि वे देश के लिए और ज्यादा मेडल लाएं. सिंधु के लौटने पर एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें- बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019: पीवी सिंधु की ऐतिहासिक जीत पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने ये फोटो शेयर करके दी बधाई.

पीवी सिंधु से पीएम मोदी ने की मुलाकात-

मेडल पहनाकर दी शुभकामनाएं-

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बाहर आते ही जोरदार स्वागत हुआ. फूलमालाएं पहना कर उन्हें बधाइयां दी गई. स्विटजरलैंड से जीतकर लौटीं सिंधु ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत अहम पल हैं. मुझे अपने भारतीय होने पर बेहद गर्व महसूस हो रहा है.

चैम्पियनशिप के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराया. सिंधु ने अपनी जीत के बाद ट्विटर पर लिखा. वे अपने आंसू नहीं रोक पाईं थी जब उन्होंने अपने देश का तिरंगा राष्ट्रगान के साथ ऊपर जाते देखा था. इसके साथ ही सिंधु ने अपने माता पिता, कोच, और ट्रेनर को भी जीत के लिए शुक्रिया कहा था.