बड़ा हादसा: उत्‍तराखंड में गहरी खाई में गिरी बस, 47 यात्रियों की मौत

उत्‍तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसे में कम से कम 45 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों घायल बताए जा रहे है. यह दर्दनाक हादसा आज सुबह करीब 8.45 बजे धुमाकोट के पास पिपली-भौन मोटर मार्ग पर हुआ जब एक यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई.

बड़ा हादसा: उत्‍तराखंड में गहरी खाई में गिरी बस, 47 यात्रियों की मौत
100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस (Photo credit: ANI)

देहरादून: उत्‍तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसे में कम से कम 47 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों घायल बताए जा रहे है. यह दर्दनाक हादसा आज सुबह करीब 8.45 बजे धुमाकोट के पास पिपली-भौन मोटर मार्ग पर हुआ जब एक यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. वहीं खबर मिलते ही मौके पर राहत बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है.

जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस एक प्राइवेट बस है. यह बस भौन से रामनगर जा रही थी और ग्वीन पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. बस सड़क से करीब 100 मीटर गहरे बरसाती नाले में गिरी है. बचाव कार्य में पुलिस बल के साथ स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है.

रेस्क्यू कार्य के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को भी बुलाया गया है. एसडीआरएफ के महानिरीक्षक संजय गुंजियाल ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है.

बताया जाता है बस में केवल 28 लोगों के बैठने की क्षमता थी लेकिन इससे दोगुना यात्रियों को बैठाया गया था. हालांकि हादसे की असली वजह साफ़ नहीं हो पाई है. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

इससे पहले गत 21 जून को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक निजी स्कूल की बस के सड़क से फिसल कर 100 फीट गहरी खाई में गिरने से किंडरगार्टन के एक छात्र की मौत हो गई व अन्य 12 छात्र घायल हो गए थे. छात्र स्कूल से घर लौट रहे थे. चालक के अचानक ही वाहन पर नियंत्रण खो देने से यह हादसा हुआ था.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 30 May 2025: उत्तर भारत में आंधी और बारिश का अनुमान, इन राज्यों में भी खूब बरसेंगे बादल

School Assembly News Headlines for 30 May 2025: स्कूल असेंबली के लिए 30 मई की प्रमुख खबरें, जानें देश, दुनिया और खेल जगत के ताजा अपडेट्स

Mumbai Shocker: बेटे द्वारा गाली-गलौज के बाद बुजुर्ग महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने सीनियर सिटीजन एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई

Delhi Weather: दिल्ली-नोएडा में तेज हवाओं के साथ बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

\