नई दिल्ली: देश में बढ़ते आतंकी हमले के खतरे के बीच सभी प्रमुख हवाईअड्डों (Airports) पर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक चाकचौबंद की जाएगी. इसी क्रम में देश के सभी हवाईअड्डों से गुजरने वाले प्रत्येक यात्री पर नजर रखने के लिए बॉडी स्कैनर लगाए जाएंगे. हालांकि इस काम को पूरा करने में दो साल का वक्त लगने वाला है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी, बीसीएएस (Bureau of Civil Aviation Security) ने एक वर्ष में सभी प्रमुख हवाईअड्डों पर और दो वर्षों में देश के सभी हवाईअड्डों पर बॉडी स्कैनर अनिवार्य करने का फैसला लिया है. इससे पहले जून में केंद्र सरकार ने देश के 105 में से 84 हवाईअड्डों पर मार्च 2020 तक बॉडी स्कैनर लगाने के निर्देश दिए थे.
Bureau of Civil Aviation Security (BCAS): Body scanners to be made mandatory at all major airports in a year and at all airports in 2 years. pic.twitter.com/UQ3MGYEvrs
— ANI (@ANI) August 29, 2019
यह भी पढ़े- दिल्ली-मुंबई सहित सभी बड़े हवाईअड्डों की बढाई गई सुरक्षा
दुनियाभर में बॉडी स्कैनर हवाईअड्डों की सुरक्षा के लिहाज से बहुत अहम उपकरण माना जाता है. इसकी मदद से सिक्यूरिटी के लिहाज से खतरनाक धातु की वस्तुओं का आसानी से पता लगाया जा सकता है. अभी सुरक्षाकर्मी अपने हाथों और मेटल डिटेक्टर की मदद से यात्रियों की तलाशी लेते है, लेकिन कभी-कभी अपराधी चकमा देकर बच जाते है.