Burari Building Collapse Update: बुराड़ी बिल्डिंग हादसे में चमत्कार, दो दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकला 4 लोगों का परिवार
(Photo Credits PTI)

Burari Building Collapse Update: दिल्ली के बुराड़ी बिल्डिंग हादसे के बाद चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच  चमत्कार हुआ है. बिल्डिंग ढहने के दो दिन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक परिवार के चार सदस्यों को जिंदा बचाया गया है. यह परिवार सोमवार शाम हादसे के बाद से मलबे के नीचे फंसा हुआ था, और बुधवार तड़के लगभग 3 बजे रेस्क्यू टीम ने उन्हें सही-सलामत बाहर निकाला गया.

बचाए गए लोगों के दो बच्चे भी शामिल

दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस परिवार में दो बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.  पीड़ितों के मुताबिक, जब छत ढही, तो एक गैस सिलेंडर के नीचे एक जगह बन गई, जहां वे दो दिन तक दबे रहे। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उनकी जान बचाई गई. यह भी पढ़े: Delhi Building Collapse Update: दिल्ली के बुराड़ी हादसे में 5 की मौत, अब तक 21 लोग निकाले गए, बचाव कार्य जारी

हादसे में अब तक 5 की मौत, 21 को बचाया गया

बिल्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या अब बढ़कर 5 हो गई है. राहत की बात यह है कि बचाव टीम ने अब तक मलबे से 21  अन्य लोगों को सुरक्षित निकाला है. फिलहाल, मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। दिल्ली पुलिस, दिल्ली फायर सर्विसेज, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

बिल्डर योगेंद्र भाटी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है और बिल्डर योगेंद्र भाटी को गिरफ्तार कर लिया है.

सोमवार को शाम करीब 6:30 बजे हुआ हादसा

चार मंजिला बिल्डिंग सोमवार को शाम लगभग 6:30 बजे काउशिक एन्क्लेव, बुराड़ी में ढह गई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची राहत-बचाव टीम ने सोमवार से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था.