'Bulli Bai' App Case: मुंबई पुलिस ने मंगलवार की देर रात उत्तराखंड (Uttarakhand) से एक तीसरे आरोपी को उन वेब पेजों के सिलसिले में गिरफ्तार किया, जिन्होंने सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की अश्लील तस्वीरें पोस्ट की और उन्हें "नीलामी" पर रखा. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले की रहने वाली 18 वर्षीय श्वेता सिंह (Shweta Singh) और इंजीनियरिंग के छात्र विशाल कुमार झा (21) को इससे पहले मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. जांचकर्ताओं ने कहा कि हिंदुत्व की विचारधारा में उनकी समान रुचि के कारण दोनों सोशल मीडिया पर मिले और कथित तौर पर वेब पेज डाल दिए. यह भी पढ़ें: ‘Bulli Bai’ Row: विशाल झा के बाद मुंबई पुलिस ने 'बुली बाई' केस में श्वेता सिंह को उत्तराखंड से किया गिरफ्तार
तीसरे आरोपी की पहचान 21 वर्षीय मयंक रावत (Mayank Rawal) के रूप में हुई है. मुंबई साइबर पुलिस की तीन सदस्यीय टीम ने उसे पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) जिले के कोटद्वार से गिरफ्तार किया. पौड़ी गढ़वाल के एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रावत के पिता सेना में हैं और जम्मू में तैनात हैं. उन्होंने कहा कि रावत दिल्ली विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज से रसायन विज्ञान (ऑनर्स) में बीएससी कर रहे थे. "ऑफ़लाइन कक्षाओं के कारण वह कोटद्वार में घर पर था."
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (पौरी गढ़वाल) यशवंत सिंह ने कहा कि मुंबई पुलिस ने रावत के मोबाइल को ट्रैक करके उसका पता लगाया, जिसका इस्तेमाल वह कथित तौर पर वेबपेजों के लिंक साझा करने के लिए करता था. “उसे गिरफ्तार करने से पहले, उन्होंने हमसे अंतरराज्यीय प्रोटोकॉल के अनुसार सहायता मांगी जो हमने प्रदान की थी. मुंबई पुलिस की टीम उसे (रावत को) आगे की जांच के लिए मुंबई ले जाने से पहले ट्रांजिट रिमांड के लिए आज अदालत में पेश करेगी.