बुलंदशहर हिंसा: इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या में कथित रूप से शामिल जवान को यूपी पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ जारी
इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ( Photo Credit: twitter )

श्रीनगर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोलीबारी की घटना में कथित रूप से संलिप्त एक जवान को शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर में हिरासत में ले लिया गया. बुलंदशहर की घटना में एक पुलिस अधिकारी और एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी. सेना सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी को सोपोर में 22 राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा हिरासत में लिया गया.

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) उसे हिरासत में लेने के लिए देर शाम यहां पहुंच सकता है पिछले सप्ताह बुलंदशहर में भीड़ द्वारा हुई हिंसा में पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह और सुमित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह भी पढ़े: बुलंदशहर हिंसा: हरकत में आई योगी सरकार, 2 पुलिस अधिकारीयों को किया ट्रांसफर

इस गोलीबारी के बारे में ऐसा कहा जा रहा था कि जीतू नाम के फौजी के गोली से ही इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की मौत हुई है. हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस जीतू  को इस गोलीबार में सीधे तौर पर शामिल होने से इनकार किया था. लेकिन पुलिस का कहना था कि एफआईआर में जीतू का भी नाम है. उससे पूछताछ के लिए उसे गिरफ्तार किया जाएगा.