बुलंदशहर हिंसा: 83 पूर्व अधिकारीयों ने पत्र लिखकर मांगा CM योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा

अधिकारीयों ने कहा कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के हत्यारों को अब तक गिरफ्तार तक नहीं किया है. जिन लोगों ने सीएम योगी के इस्तीफे के लिए पत्र लिखा है उनमे पूर्व अफसर बृजेश कुमार, अदिति मेहता, सुनील मित्रा जैसे बड़े अफसर शामिल हैं

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credit-PTI)

सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) से नाखुश 83 रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स (ex-bureaucrats)  ने बुलंदशहर (Bulandshahr violence) में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह समेत 2 लोगों की हत्या के मामले में इस्तीफे की मांग की है. नाराज पूर्व अधिकारीयों ने सीएम योगी को खुला खत लिखकर यह मांग की है. अधिकारियो ने अपने खत में लिखा है कि सीएम योगी ने बुलंदशहर हिंसा को सीरियस नहीं लिया. उन्होंने लिखा कि सीएम योगी सिर्फ गोकशी केस पर ध्यान दे रहे हैं. हत्या के आरोप को गोकशी की दिशा में मोड़ा जोड़ा जा रहा है.

अधिकारीयों ने कहा कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के हत्यारों को अब तक गिरफ्तार तक नहीं किया है. जिन लोगों ने सीएम योगी के इस्तीफे के लिए पत्र लिखा है उनमे पूर्व अफसर बृजेश कुमार, अदिति मेहता, सुनील मित्रा जैसे बड़े अफसर शामिल हैं. पत्र लिखने वाले सभी अधिकारी 4 से 5 साल पहले रिटायर हुए हैं.

यह भी पढ़ें:- ISRO आज लॉन्च करेगा वायुसेना के लिए सैटलाइट जीसैट-7ए, उल्टी गिनती शुरू

गौरतलब हो कि बुलंदशहर हिंसा (Bulandshahr violence) में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की थी. जिसके बाद दिवंगत अधिकारी की पत्नी सुनीता मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबोध सिंह के परिजनों से संवेदना जताते हुए हर संभव मदद करने के साथ ही न्याय का भरोसा दिलाया था. बुलंदशहर में गोकशी के शक में हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह शहीद हो गए थे और एक नौजवान सुमित चौधरी की मौत हो गई थी.

Share Now

\