Building Collapses in Mahad: महाराष्ट्र के रायगढ़ में गिरी पांच मंजिला इमारत, 1 शख्स की मौत, 7 लोग घायल, तकरीबन 50 लोगों के दबे होने की आशंका

महाराष्ट्र (Maharastra) में रायगढ़ जिले के महाड (Mahad) में सोमवार शाम को एक पांच मंजिला इमारत ढह गई. वहीं, इस हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें नजदीक के अस्पताल भर्ती कराया गया हैं. वहीं इस हादसे तकरीबन 70 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. हादसे के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के महानिदेशक से हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए बात की. टीमें रास्ते में हैं और जल्द बचाव कार्यों में सहायता करेंगी.

महाराष्ट्र के रायगढ़ में गिरी पांच मंजिला इमारत ( फोटो क्रेडिट- ANI)

महाराष्ट्र (Maharastra) में रायगढ़ जिले के महाड (Mahad) में सोमवार शाम को एक पांच मंजिला इमारत ढह गई. वहीं, इस हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें नजदीक के अस्पताल भर्ती कराया गया हैं. वहीं इस हादसे तकरीबन 70 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.  हादसे के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के महानिदेशक से हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए बात की. टीमें रास्ते में हैं और जल्द बचाव कार्यों में सहायता करेंगी.

जमीदोज हुई इमारत पांच मंजिला थी. जो शाम के बाद अचानक ताश के पत्तों की तरह गिर पड़ी. वहीं एनडीआरएफ की तीन टीमें रवाना कर दी गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस पांच मंजिला इमारत में तकरीबन 45 से 50 फ्लैट थे. जिसमें बड़ी संख्या में लोग रहते थे. हादसे वाली जगह मुंबई के 170 किलोमीटर दूर दक्षिण में रायगढ़ जिला के महाड में काजलपुरा इलाके में स्थित आवासीय बिल्डिंग लगभग 7 बजे ढह गई.

ANI का ट्वीट:- 

फिलहाल मलबे के नीचे दबे बचे लोगों की तलाश के लिए विशेष उपकरणों के साथ बचाव दल घटनास्थल पहुंच गई है. घायलों और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक जो बिल्डिंग गिरी है उसके अंदर तकरीबन से 100 लोग रहते थे. रिपोर्ट के मुताबिक करीब 10 साल पहले ही इस इमारत का निर्माण किया गया था.

Share Now

\