Tamil Nadu Building Collapse: तमिलनाडु के मदुरै में दो मंजिला इमारत गिरी, 3 लोगों की मौत, कई जख्मी
मदुरै में इमारत गिरी (Photo Credits: ANI)

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै (Madurai) में सोमवार को दो मंजिला इमारत के अचानक गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई लोग जख्मी बताये जा रहे है. मलबे से घायलों को निकालकर अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ तब इमारत की कंक्रीट की छत बनाने के लिए एक स्टील शटरिंग संरचना तैयार की जा रही थी. महाराष्ट्र: ठाणे में इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

मिली जानकारी के मुताबिक मदुरै के वडामापोकी स्ट्रीट में मौजूद इमारत को मजबूत करने के लिए कुछ मजदूर काम कर रहे थे, इसी दौरान अचानक इमारत धराशायी हो गया. मलबे में दबने की वजह से तीन मजदुरों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. हादसे की सुचना पाकर मौके पर पहुंची तमिलनाडु फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज विभाग ने मजदूरों को मलबे से निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. सभी घायलों को सरकारी राजाजी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इमारत पहले ध्वस्त की गयी थी, बाद में इमारत के मालिक ने इसे फिर से तैयार करने का फैसला लिया था. और इसलिए इमारत में कई दिनों से काम चल रहा था. फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बीते साल नवंबर महीने में मदुरै में आग बुझाने के दौरान इमारत गिरने से दो दमकल कर्मियों की मौत हो गई थी. तब मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने के शिवराजन और पी कृष्णमूर्ति की मौत होने पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवारों को 25-25 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की थी. पुलिस ने बताया कि शायद बिजली के शॉर्ट सर्किट से उस पुरानी इमारत में आग लग गई, जिसे दमकल कर्मी बुझाने की कोशिश कर रहे थे.