Budget 2021: महंगाई ने 2020 में ज्यादातर भारतीयों के जीवन को प्रभावित किया-प्री-बजट सर्वे

महंगाई ने 2020 में ज्यादातर भारतीयों के जीवन को प्रभावित किया-प्री-बजट सर्वे

भारत में बढती महंगाई से आम जनता परेशान (File Photo: IANS)

Budget 2021: 70 प्रतिशत से अधिक लोगों ने पिछले एक साल में वस्तुओं के ऊंची कीमत के प्रभाव को महसूस किया है। यह बात आईएएनएस-सीवोटर प्री-बजट सर्वे से सामने आई.  सर्वेक्षण से पता चला कि 38.2 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि पिछले एक साल में मुद्रास्फीति की वजह से उनके जीवन की गुणवत्ता 'बहुत अधिक' प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुई है, और 34.9 प्रतिशत ने कहा कि इसा थोड़ा बहुत ही प्रभाव पड़ा है. हालांकि, 26.7 प्रतिशत लोगों ने उच्च महंगाई का कोई भी प्रभाव महसूस नहीं किया है.

2020 के अधिकतर समय में, खाद्य पदार्थो और ईंधन की ऊंची कीमतों की वजह से मुद्रास्फीति बनी रही. यह मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं का ही प्रभाव है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भी महामारी के प्रारंभिक चरण के दौरान तेज कटौती के बाद उधार दरों को बरकरार रखा है. यह भी पढ़े: तीन चौथाई लोगों ने माना, मोदी के PM बनने के बाद महंगाई बढ़ी है: सर्वे

हालांकि, खुदरा और थोक महंगाई दर दिसंबर में कम हुई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2020 में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 4.59 प्रतिशत रह गई, जो पिछले साल नवंबर में 6.93 प्रतिशत थी. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में कमी खाद्य कीमतों में गिरावट के कारण आई.

उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पिछले महीने के लिए 3.41 प्रतिशत पर आ गया, जो नवंबर 2020 में 9.50 प्रतिशत था. खाद्य मुद्रास्फीति कम होने से दिसंबर की थोक मुद्रास्फीति भी घटकर 1.22 प्रतिशत रह गई.

Share Now

संबंधित खबरें

MI W vs RCB W T20 Stats: WPL में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच महा मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

WPL 2026 Schedule And Live Streaming Details: कब से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन? भारत में कहां देखें सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण, एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल्स

\