Budget 2020: जानें बजट का आपकी जेब पर कैसे होगा असर, कौनसी चीज हुई सस्ती, क्या हुआ महंगा- यहां करें चेक
इस बजट का उपभोक्ताओं की जेब पर क्या असर पड़ेगा? कौन सी चीजें सस्ती हुई हैं? किन चीजों के दाम बढ़े हैं? हम आपको बताते हैं.
Budget 2020: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को लोकसभा में आम बजट पेश किया. अपने बजट में मोदी सरकार ने आम जनता को रहत देने की कोशिश की. हर बार की तरह इस बजट का असर अब आपके घर के बजट पर पड़ेगा. बजट के बाद कुछ चीजें सस्ती होंगी और कुछ चीजें महंगी होंगी. जनता के मन में सवाल है कि किस चीजों से उनके घर का बजट हिल सकता है और किन चीजों में उन्हें रियायते मिली हैं. इस बजट का उपभोक्ताओं की जेब पर क्या असर पड़ेगा? कौन सी चीजें सस्ती हुई हैं? किन चीजों के दाम बढ़े हैं? हम आपको बताते हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पौने तीन घंटे के बजट भाषण में कई ऐलान किए. वित्त मंत्री ने कहा, देश की जनता ने हमारी सरकार पर भरोसा जताया है, ये बजट देश की आकांक्षाओं का बजट है. इसके लिए सभी की इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश है.
यह भी पढ़ें- Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान LIC में अपना हिस्सा बेचेगी मोदी सरकार.
ये चीजें होंगी महंगी
- सिगरेट, तम्बाकू उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से इनके दाम बढ़ेंगे.
- घरेलू उपकरणों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ी, होंगे महंगे.
- आयातित फुटवेयर और विदेशी फर्नीचर पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने से ये प्रोडक्ट भी महंगे होंगे.
- ऑटो और ऑटो पार्ट कस्टम ड्यूटी बढ़ने से महंगे होंगे.
- इंपोर्टेड मेडिकल डिवाइस पर हेल्थ सेस लगेगा, जिससे ये भी महंगे होंगे
- चीनी मिट्टी, क्ले आइरन, स्टील कॉपर के बने किचनवेयर पर कस्टम ड्यूटी बढ़ने से इनके दाम भी बढ़ेंगे
- बिजली के उपकरण - पंखे, मिक्सर, शेवर और बाल हटाने वाले उपकरण, वॉटर हीटर, बाल / हाथ सुखाने के उपकरण, ओवन, कुकर, टोस्टर, कॉफी, चाय बनाने वाले उपकरण भी महंगे होंगे.
- वॉल फैन्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ गई है जिसके बाद ये भी महंगे होंगे
- स्टेशनरी आइटम - फाइलिंग कैबिनेट, पेपर ट्रे, बाइंडर, क्लिप, स्टेपल, साइन-प्लेट, नेम प्लेट भी महंगे होंगे.
- कुछ मोबाईल फोन
- आयातित इलेक्ट्रिक वाहन
ये चीजें होंगी सस्ती
- न्यूजप्रिंट, हल्के कोटेड पेपर पर कस्टम ड्यूटी के कम होने से ये सस्ते होंगे.
- खेल के सामान
- कच्ची चीनी, कृषि-पशु आधारित उत्पाद चारा, स्किम्ड दूध, सोया फाइबर, सोया प्रोटीन
- माइक्रोफोन और उसके पार्ट्स
- कीमती धातु: प्लेटिनम और पैलेडियम
- प्योरीफाइड टेरेफ्थलिक एसिड
- कुछ एल्कोहॉलिक पेय पदार्थ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बताया था कि, "इस बजट में तीन बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है- उम्मीदों का भारत, इकोनॉमिक डेवलेपमेंट और केयरिंग समाज.'' केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को बहुमत मिला, 2019 के चुनाव नतीजे हमारी नीतियों पर मिले जनादेश हैं.