Budget 2019 Live News Updates in Hindi: मिडिल क्लास के सपनों को उड़ान, अमीरों का टैक्स बोझ बढ़ा- देना होगा अतिरिक्त सरचार्ज
प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई मोदी सरकार से लोगों को पहले से ज्यादा उम्मीदें हैं. रोजगार, निवेश, किसान, महिला, शिक्षा समेत अन्य सभी सेक्टरों मोदी सरकार आज बड़े ऐलान कर सकती है. टैक्सपेयर को टैक्स में छूट की उम्मीद है.
मोदी सरकार ने घर खरीदने वालों को बड़ा तोहफा दिया है. अफोर्डेबल हाउसिंग का दायरा बढ़ाने के लिए सस्ता घर खरीदने वालों को टैक्स छूट दी जाएगी. हाउसिंग लोन के ब्याज पर 3.5 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी. इसके तहत 45 लाख रुपये तक का घर खरीदने वालों को टैक्स में 3.5 लाख रुपये की छूट मिलेगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा कि राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.3 फीसदी रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष में 3.4 फीसदी रहा था. इस तरह फिस्कल डेफिसिट के मोर्चे पर सरकार अपने लक्ष्य के मुताबिक पहुंच रही है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति बैंक से एक साल में एक करोड़ से अधिक की राशि निकालता है तो उसपर 2 फीसदी का TDS लगाया जाएगा. यानी सालाना 1 करोड़ रुपये से अधिक निकालने पर 2 लाख रुपये टैक्स में कटेंगे.
मोदी सरकार ने बजट 2019 में अमीरों को बड़ा झटका दिया है. अब 2 से 5 करोड़ रुपये सालाना कमाने वालों पर 3 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगेगा और साथ ही 5 करोड़ रुपये से अधिक कमाने पर 7 फीसदी अतिरिक्त टैक्स देना होगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि सोने पर 10 फीसदी टैक्स बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है. तंबाकू पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा. पेट्रोल-डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त कर लगाया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ITR के लिए ने बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री कहा कि अब आधार कार्ड से भी लोग अपना इनकम टैक्स भर पाएंगे. यानी अब इनकम टैक्स के लिए पैन कार्ड होना जरूरी नहीं है, पैन और आधार कार्ड से काम हो जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि 400 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाली कंपनियों को 25 फीसदी कॉरपोरेट टैक्स देना होगा. इसके तहत देश की 99 फीसदी कंपनी आएंगी. इसके साथ ही स्टार्टअप के लिए बड़ी छूट का ऐलान है. स्टार्ट अप को एंजल टैक्स नहीं देना होगा, साथ ही आयकर विभाग भी इनकी जांच नहीं करेगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार की तरफ से टैक्सपेयर्स का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि डायरेक्ट टैक्स राजस्व पिछले कुछ सालों में 78 फीसदी बढ़ गया है. पिछले कुछ सालों में डायरेक्ट टैक्स रेवेन्यू 6.38 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 11 लाख 37 हजार करोड़ रुपये हो गया है जिसेअच्छी खासी बढ़त कहा जा सकता है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है "इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के लिए जो लोन दिया जाता है उसके ब्याज पर 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स मिलेगी. इलेक्ट्रिक कारों पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा जो कि अब से पहले 12 फीसदी था.
मोदी सरकार (Modi Govt) आज शुक्रवार को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी. यह आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) सुबह 11 बजे लोकसभा में करेंगी. बतौर वित्त मंत्री ये उनका पहला बजट होगा. प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई मोदी सरकार से लोगों को पहले से ज्यादा उम्मीदें हैं. आम जनता को उम्मीद है कि मोदी सरकार ऐसे कदम उठाएगी जिससे अर्थव्यवस्था में सुधार आए. ताकि, रोजगार के अवसर बढ़े.
रोजगार, निवेश, किसान, महिला, शिक्षा समेत अन्य सभी सेक्टरों मोदी सरकार आज बड़े ऐलान कर सकती है. टैक्सपेयर को टैक्स में छूट की उम्मीद है. अंतरिम बजट में 5 लाख तक की आमदनी पर इनकम टैक्स की छूट दी गई थी. उसका पूरा खाका बजट में विस्तार से बताया जाएगा. वहीं इस बजट में मिडिल क्लास के लिए भी मोदी सरकार सौगात दे सकती है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस बजट में अर्थव्यवस्था की बहुत सारी चुनौतियों से निपटना है. देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था में सुस्ती जैसे हालात हैं, अगर इस पर काबू नहीं किया ता ये मंदी के हालात में बदल सकते हैं. निर्मला सीतारमण पर इकोनॉमी से सुस्ती दूर करने और कृषि, निवेश, कंजम्पशन को धक्का देने का दवाब भी है. लेकिन इन सबके बीच अलग-अलग तबकों को राहत भी मिल सकती है. बजट में कृषि, पानी, आधारभूत संरचना और आर्थिक सुधारों को लेकर प्रावधान किए जाने की संभावना है. साथ ही स्वास्थ्य और रोजगार सृजन के क्षेत्र में भी बजट में कुछ घोषणाएं हो सकती है.