Budget 2019: पिछले बजट में मोदी सरकार ने लोगों को दिए थे ये तोहफे, इस बार भी लगेगी घोषणाओं की झड़ी ?

आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सबकी नजर एक फरवरी को पेश होने वाले बजट पर टिकी हुई है. सरकार जहां चुनाव पूर्व अंतिम बजट में महज अनुदान मांगे स्वीकृत कराने के बदले ताबड़तोड़ अहम घोषणाओं की तैयारी में जुटी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किसान (Photo Credits: Twitter)

Budget 2019: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है. आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सबकी नजर एक फरवरी को पेश होने वाले बजट पर टिकी हुई है. सरकार जहां चुनाव पूर्व अंतिम बजट में महज अनुदान मांगे स्वीकृत कराने के बदले ताबड़तोड़ अहम घोषणाओं की तैयारी में जुटी है. वहीं विपक्ष सरकार को पुरानी परंपराओं का हवाला देते हुए महज अंतरिम बजट ही पेश करने की दुहाई दे रही है.

यह मोदी सरकार का छठा और आखिरी बजट होगा. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि अबकी बार का बजट मिडिल क्लास और किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आने वाली हैं. हालांकि वित्त मंत्री अरुण जेटली इलाज के लिए अमेरिका में हैं, इसलिए वित्‍त मंत्रालय का अतिरिक्‍त प्रभार पीयूष गोयल को सौपा गया है. इससे पहले आईये जानते है पिछले साल के बजट में मोदी सरकार ने कॉमन मैन को कौने-कौन सी सौगात दी-

बजट 2018-19 की मुख्य घोषणाएं-

यह भी पढ़े- Budget 2019: मिडल क्लास और किसानों को बड़ी सौगात देगा अबकी बार का बजट?

यह भी पढ़े- Budget 2019: बजट में अगर PM मोदी ने कर दिए ये 3 वादे, तो कांग्रेस का हो जाएगा लोकसभा चुनाव में सूपड़ा साफ 

मोदी सरकार ने साल 2014 में सत्ता संभालने के बाद पांच पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं. वित्त वर्ष 2019-2020 इस साल एक अप्रैल से आरंभ होगा और इस सरकार का कार्यकाल मई 2019 में खत्म हो रहा है. आमतौर पर चुनाव से पहले अंतरिम बजट ही पेश होता है. विगत वर्षो पर नजर डालें तो वर्ष 2000 के बाद तीन बार अंतरिम बजट पेश किए गए हैं.

Share Now

\