Nagpur Dikshabhoomi Protest: अंडरग्राउंड पार्किंग के विरोध में बौद्ध समुदाय नाराज, नागपुर की दीक्षाभूमि पहुंचकर किया प्रदर्शन,कराया काम बंद-Video

पिछले कुछ दिनों से दीक्षाभूमि परिसर में बन रही अंडरग्राउंड पार्किंग को लेकर नागपुर के बौद्ध समाज के लोगों में काफी नाराजगी है. आज इनका गुस्सा फुट पड़ा. सैकड़ो की तादाद में महिलाएं और लोगों ने मिलाकर दीक्षाभूमि पहुंचकर चल रहा काम बंद कराया और प्रदर्शन किया.

Credit - Twitter -X

Nagpur Dikshabhoomi Protest : पिछले कुछ दिनों से दीक्षाभूमि परिसर में बन रही अंडरग्राउंड पार्किंग को लेकर नागपुर के बौद्ध समाज के लोगों में काफी नाराजगी है. आज इनका गुस्सा फुट पड़ा. सैकड़ो की तादाद में महिलाएं और लोगों ने मिलाकर दीक्षाभूमि पहुंचकर चल रहा काम बंद कराया और प्रदर्शन किया.

इस दौरान महिलाओं और युवाओं के हाथों में नीले झंडे दिखाई दिए. काफी दिनों से परिसर में दीक्षाभूमि स्मारक समिति की ओर से खुदाई का काम चल रहा है और दो आडिटोरियम और अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई जा रही है. लेकिन दीक्षाभूमि के आधुनिकीकरण को लेकर लोगों में नाराजगी नहीं है, बल्कि अंडरग्राउंड पार्किंग को लेकर कई महीनों से इसका विरोध किया जा रहा है. ये भी पढ़े :नए आपराधिक कानूनों को कांग्रेस ने बताया ‘बुलडोजर न्याय’ प्रणाली

देखें वीडियो :

दीक्षाभूमि स्मारक समिति और बौद्ध समुदाय के लोगों के बीच में बातचीत भी हुई. लेकिन कोई हल नहीं निकला. आखिरकार लोगों ने सड़क पर उतरकर इसका विरोध किया.

लोगों का कहना है की अंडरग्राउंड पार्किंग बनाने की वजह से दीक्षाभूमि स्तूप को नुकसान पहुंच सकता है. इसके साथ ही लोगों का ये भी कहना है की जब किसी भी धर्म के मंदिरों में पार्किंग नहीं है तो दीक्षाभूमि में क्यों पार्किंग बनाई जा रही है. बता दें की बाबासाहेब ने नागपुर के दीक्षाभूमि में ही बौद्ध धम्म की दीक्षा लाखों लोगों को दी थी.

हर साल 14 अक्टूबर और दशहरे को लाखों लोग पूरे देश से यहां पहुंचते है. लेकिन इस वर्ष काम चलने की वजह से यहां लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इस विरोध के चलते कई संघटन भी इस आंदोलन से जुड़ते जा रहे है.

 

Share Now

\