उन्नाव कार हादसा: बीएसपी प्रमुख मायावती ने दुर्घटना को बताया षडयंत्र
उन्नाव कार हादसे को लेकर मायावती और प्रियंका गांधी बीजेपी सरकार पर हमला बोला है, मायावती ने जहां किसी षडयंत्र का आरोप लगाई हैं वहीं प्रियंका ने कहा है कि बीजेपी सरकार से क्या उम्मीद किया जाये.
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BS) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता की कार को ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने को षडयंत्र करार दिया है. इस घटना को लेकर मायावती ने कहा कि रायबरेली में कल ट्रक से टक्कर प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई तथा वह स्वयं व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं.'
मायावती ने इस को लेकर ट्वीट भी किया है. जिस ट्वीट में उन्होंने ये बातें लिखी गई है. उनकी तरफ से लिखा गया है कि कार और ट्रक कीप्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई तथा वह स्वयं व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं.'' उन्होंने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए '
वहीं इस घटना को लेकर प्रियंका गांधी की तरफ से ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ सड़कदुर्घटना का हादसा चौंकाने वाला है. इस केस में चल रही CBI जांच कहां तक पहुंची ? आरोपी विधायक अभी तक बीजेपी में क्यों हैं? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों? इन सवालों के जवाब बिना क्या बीजेपी सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है?
बता दें कि रविवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक सड़क दुर्घटना में उन्नाव रेप केस की पीडिता के साथ उसकी मां, चाची और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन सभी लोगों का लखनऊ में इलाज चल रहा है.