BSNL’s 88 Thousand Employees Traitors, Says BJP MP Anantkumar Hegde: बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े का विवादित बयान, BSNL के 88 हजार कर्मचारियों को बताया गद्दार, कहा- निजीकरण के बाद निकाल दिया जाएगा
भारतीय जनता पार्टी से सांसद अनंत कुमार हेगड़े अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने के साथ हे विवादों में रहते हैं. उन्होंने के बार फिर से विवादित बयान दिया है. बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने भारत संचार निगम लिमिटेड को लेकर कहा है 88000 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया जाएगा, क्योंकि सरकार बीएसएनएल का निजीकरण करेगी.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) से सांसद अनंत कुमार हेगड़े (MP Anantkumar Hegde) अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं. जिनके बयान का विरोध भी होता है. बीजेपी सांसद इस बार भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने बीएसएनएल के 88000 से अधिक कर्मचारियों को काम चोर और गद्दार कहते हुए निकालने की बात कहा है. उन्होंने कहा कि सरकार बीएसएनएल का निजीकरण कर रही है. इसलिए इन्हें नौकरी से निकाल देगी, क्योंकि ये काम नही करते हैं.
उत्तरा कन्नड़ जिले के कुमटा में सोमवार को एक कार्यक्रम था, जहां वे शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां पर बातों- ही बातों में बीएसएनएल कर्मचारियों के बारे में कहा कि '' बीएसएनएल में देशद्रोहियों से भरा सिस्टम है. उनका वर्णन करने के लिए सटीक शब्दों का उपयोग कर रहा हूं. उन्होंने सरकार की ओर से कर्मचारियों को दिए जा रहे वीआरएस को इससे जोड़ते हुए कहा कि 88 हजार से अधिक कर्मचारियों को निकालात जाए, क्योंकि सरकार बीएसएनएल का निजीकरण करेगी. यह भी पढ़े: महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित देना अनंत कुमार हेगड़े को पड़ सकता है भारी, मामले को BJP की अनुशासन समिति के पास भेजा गया
बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े का विवादित बयान
बता दें कि पीएम सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे चुके बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. इस साल फरवरी महीने में उन्होंने राष्ट्रपति महात्मा गांधी के उपवास और सत्याग्रह को ड्राम करार दिया था. जिनके बयान का विरोध होने पर पार्टी ने उन्हें माफी मांगने को कहा था.