BSF Celebrated Lohri- Video: जम्मू में BSF जवानों ने ग्रामीणों के साथ मनाया लोहड़ी का त्योहार, डांस का वीडियो वायरल

वीडियो में BSF के जवान ढोल की थाप पर भांगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ग्रामीण भी उनके साथ उत्साह से नाच-गा रहे हैं. जवानों ने ग्रामीणों को मिठाइयां भी खिलाईं और उनके साथ मिलकर लोहड़ी की अग्नि में रेवड़ी और मक्के की फुलांसी डालकर खुशियां मनाईं.

(Photo :X)

BSF Soldiers Celebrated Lohri Festival: जम्मू-कश्मीर के कनचक्क इलाके में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ मिलकर धूमधाम से लोहड़ी का पर्व मनाया. इस दौरान जवानों ने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया और मिठाइयां बांटीं. इस उत्सव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसको लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

वीडियो में BSF के जवान ढोल की थाप पर भांगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ग्रामीण भी उनके साथ उत्साह से नाच-गा रहे हैं. जवानों ने ग्रामीणों को मिठाइयां भी खिलाईं और उनके साथ मिलकर लोहड़ी की अग्नि में रेवड़ी और मक्के की फुलांसी डालकर खुशियां मनाईं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए BSF ने लिखा, "जम्मू-कश्मीर के कनचक्क में BSF के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लोहड़ी का त्योहार मनाया. सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ BSF जवान हमेशा ही स्थानीय लोगों के साथ खुशियां बांटने के लिए भी तैयार रहते हैं."

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने BSF जवानों की जमकर तारीफ की. लोगों का कहना है कि यह वीडियो सीमा पर तैनात जवानों और स्थानीय लोगों के बीच मजबूत रिश्ते को दर्शाता है. यह पहला मौका नहीं है जब BSF जवानों ने जम्मू-कश्मीर में स्थानीय लोगों के साथ किसी त्योहार को मनाया है. इससे पहले भी कई बार BSF जवान विभिन्न त्योहारों पर ग्रामीणों के साथ मिलकर खुशियां मनाते हुए देखे गए हैं.

लोहड़ी के दिन संध्या के समय अग्नि जलाई जाती है और अग्नि के चारों ओर परिक्रमा की जाती है. इस पवित्र अग्नि में मूंगफली, गुड़, तिल, मक्का डाला जाता है. इस दिन खाने और दान देने का महत्व होता है. इस दिन नाच गाने और ढोल की थाप पर थिरका जाता है और लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है. लोहड़ी मनाते समय लोहड़ी का प्रसिद्ध और लोकप्रिय गीत गाया जाता है.

Share Now

\