BSE Odisha Board Class 10th Result 2025 Out: ओडिशा 10वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित, 94.93% छात्र सफल, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

Odisha 10th Result 2025 Declared : ओडिशा बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बोर्ड के मुताबिक, कुल 94.93% छात्र दसवीं की परीक्षा में सफल हुए हैं. छात्र अपना स्कोरकार्ड शाम 6 बजे से ऑनलाइन देख पाएंगे.

Representational Image (Photo Credits: File Photo)

BSE Odisha 10th Result 2025 declared : ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) ने आज, 2 मई 2025 को कक्षा 10वीं की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं, लेकिन छात्र अपने स्कोरकार्ड को शाम 6 बजे वेबसाइट (bseodisha.ac.in) पर देख सकेंगे. बोर्ड ने बताया कि इस वर्ष कुल 5.10 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 4.84 लाख से अधिक छात्रों ने सफलता प्राप्त की है, जिससे कुल पास परसेंट (उत्तीर्ण प्रतिशत) 94.93% रहा है. जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 96.73% और लड़कों का 95.39% रहा है.

कैसे चेक करे ऑनलाइन रिजल्ट?

आज शाम 6 बजे मैट्रिक रिजल्ट लिंक bseodisha.ac.in एक्टिव होगा. जहां से छात्र अपने नतीजे जान सकेंगे.

कैसे चेक करे रिजल्ट एसएमएस (SMS) के माध्यम से?

डिजिलॉकर से भी मिलेगी मार्कशीट

छात्र डिजिलॉकर से भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने कटक स्थित बीएसई कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणामों की घोषणा की. उन्होंने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की सराहना की है. उन्होंने यह भी बताया है, कि इस वर्ष प्रश्न पत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल लॉक सिस्टम (Digital lock system) और क्यूर कोड युक्त वॉटरमार्क (QR Code With Watermark) वाले प्रश्न पत्रों का उपयोग किया गया था.

जिन छात्रों को अपने अंकों पर संदेह होगा या वह परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, वह छात्र पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 29 मई से शुरू होकर 12 जून 2025 तक चलेगी. वहीं, जो छात्र परीक्षा में पास नहीं हुए हैं, या किसी विषय में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा (Supplementary Exam) का अवसर दिया जाएगा. सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 10 जून 2025 से शुरू होगी.

Share Now

\