CHSE Odisha +2 Science Result 2020 Declared: ओडिशा बोर्ड ने 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट किया जारी, orissaresults.nic.in पर करें चेक
रिजल्ट (Photo Credits: Pixabay)

CHSE Odisha +2 Science Result 2020 Declared: ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Odisha CHSE) की 12वीं परीक्षा 2020 के साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसकी जानकारी राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर दी है. शिक्षा विभाग के ट्वीट के अनुसार, रिजल्ट दोपहर 12:30 में जारी किया जाएगा. परिणाम की घोषणा स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने किया. 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in चेक कर सकते हैं.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया था. जिसके बाद 12वीं के कुछ पेपर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं. जबकि देश में इस वैश्विक महामारीके कारण बाकि परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था.

Odisha CHSE 12th Result 2020 का रिजल्ट ऐसे करें चेक:-

  • सबसे पहले ओडिशा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 अधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं
  • अब 12वीं की होमपेज पर CHSE 12th Science Result 2020 लिंक पर क्लिक करें
  • नया पेज खुलने के बाद स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारियों सबमिट करें
  • अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
  • भविष्य में उपयोग के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट अवश्य लें

बता दें कि ओडिशा बोर्ड की कॉमर्स और आर्ट स्ट्रीम का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. अनुमान है कि इस महीने के तीसरे हफ्ते तक कॉमर्स और आर्ट स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. वहीं इस साल राज्य सरकार ने हायर सेकंडरी क्लास की 23 मार्च से 28 मार्च के बीच होने वाली आर्ट, कॉमर्स, साइंस और वेकेशनल एजुकेशन की परीक्षाएं कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दी थी. इन स्ट्रीम के कम से कम 22 पेपर आयोजित नहीं किए जा सके थे.