आसान नहीं है येदियुरप्पा की राह, सुप्रीम कोर्ट में देनी होगी समर्थकों की लिस्ट

अदालत में अगली सुनवाई शुक्रवार सुबह 10.30 बजे होनी है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की येदियुरप्पा कैसे 8 विधायकों का समर्थन हासिल करते हैं

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. गुरुवार सुबह उन्हें राज्य के गवर्नर वजुभाई वाला ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वैसे येदियुरप्पा की शपथ को रोकने के लिए कांग्रेस ने बुदवार की रात अदालत का दरवाजा खटखटाया मगर वहां भी उनके हाथ मायूसी ही लगी. कोर्ट ने येदियुरप्पा को रहत देते हुए शपथ ग्रहण पर रोक लगाने संबंधी याचिका खारिज कर दी. शीर्ष अदालत ने कहा कि येदियुरप्पा का शपथ ग्रहण मामले के अंतिम नतीजे के अधीन है और इस मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को 10.30 बजे होगी.

हालांकि, अदालत ने 24 घंटे के भीतर बीजेपी को अपने समर्थक विधायकों की लिस्ट अदालत में पेश करने को कहा है. येदियुरप्पा के लिए 112 विधायकों की लिस्ट सौंपना आसान नहीं है. ख़बरों के अनुसार 2 निर्दलीय विधायक जिनके समर्थन की बात बीजेपी कर रही थी वो कांग्रेस के नेताओं के साथ धरने में नजर आए. बता दें कि येदुरप्पा के शपथ लेने के बाद कांग्रेस के तमाम नेता विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के पास धरने पर बैठ गए हैं.

बहरहाल, बीजेपी के पास कुल 104 सीटें हैं, उन्हें अदालत में कुल 112 विधायकों की सूचि सबमिट करनी है. वहीं, कांग्रेस और जेडीएस ने पर्याप्त संख्याबल होने का दावा किया है. ऐसे में बीजेपी भले ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी हो मगर उन्हें बहुमत साबित करने के लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है.

अदालत में अगली सुनवाई शुक्रवार सुबह 10.30 बजे होनी है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की येदियुरप्पा कैसे 8 विधायकों का समर्थन हासिल करते हैं.

Share Now

\