Firing Inside Jaipur-Mumbai Express: जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में फायरिंग, RPF कॉन्स्टेबल ने की गोलीबारी, ASI सहित 4 की मौत

जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी होने खबर है. ट्रेन में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है. घटना महाराष्ट्र के पालघर की है. मरने वालों में एक RPF का ASI सहित 3 यात्री है. RPF के कॉन्स्टेबल चेतन ने ही यह गोलीबारी की.

Firing at Jaipur Express Train | PTI

मुंबई: जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी होने खबर है. ट्रेन में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है. घटना महाराष्ट्र के पालघर की है. मरने वालों में एक RPF का ASI सहित 3 यात्री है. RPF के कॉन्स्टेबल चेतन ने ही यह गोलीबारी की. गोलीबारी की यह घटना वापी से बोरीवली मीरा रोड स्टेशन के बीच हुई. मीरा रोड बोरीवली के बीच GRP मुम्बई के जवानों ने कॉन्स्टेबल कल हिरासत में ले लिया है. ट्रेन जयपुर से मुंबई जा रही थी.

पश्चिमी रेलवे ने इस संबंध में बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है, 'पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने चलती जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी. उसने एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी और दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया. आरोपी सिपाही को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है. अधिक विवरण की प्रतीक्षा है.'

हिरासत में आरोपी:

ट्रेन में हुई गोलीबारी से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस(ट्रेन नंबर 12956) के कोच नंबर बी 5 में हुई है. घटना आज सुबह 5.23 बजे घटी. आरपीएफ का जवान और एएसआई दोनों ट्रेन में सफर कर रहे थे. इसी दौरान कांस्टेबल चेतन ने एएसआई टीकाराम पर अचानक गोली चला दी. बोरीवली रेलवे स्टेशन से चारों शवों (एएसआई और तीन यात्री) को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया जाएगा.

Share Now

\