
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी ब्रिक्स समिट यात्रा से पहले भारत और ब्राजील के बीच रक्षा सहयोग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. भारत सरकार ने पुष्टि की है कि ब्राजील ने भारत के स्वदेशी 'आकाश एयर डिफेंस सिस्टम' में गहरी रुचि दिखाई है. यह वही डिफेंस सिस्टम है जिसका हाल ही में प्रयोग ऑपरेशन सिंदूर में किया गया था. दरअसल 7 और 8 मई की रात, पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के ज़रिए भारत के उत्तरी और पश्चिमी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. इसमें श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर और भुज जैसे अहम स्थान शामिल थे. भारत ने इस हमले को आकाश जैसी स्वदेशी वायु रक्षा प्रणालियों का उपयोग करके विफल कर दिया.
'आकाश' डिफेंस सिस्टम की खासियत क्या है?
आकाश एक शॉर्ट रेंज सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है. यह सिस्टम एक साथ कई हवाई लक्ष्यों को निशाना बना सकता है और दुश्मन की इलेक्ट्रॉनिक जामिंग को भी बेअसर करने में सक्षम है. इसमें लगभग 25 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता है. इसकी रफ्तार साउंड से 2.5 गुना तेज है. यह स्वदेशी और पूरी तरह से भारत में विकसित है.
2 जुलाई से 9 जुलाई तक पांच देशों की यात्रा पर PM मोदी
PM मोदी की 2 जुलाई से 9 जुलाई तक पांच देशों की यात्रा में ब्राजील, घाना, नामीबिया, ट्रिनिडाड एंड टोबैगो और अर्जेंटीना शामिल हैं. वह 5 से 8 जुलाई के बीच ब्राजील में 17वीं BRICS समिट में भाग लेंगे. इस दौरान भारत-ब्राजील के बीच रक्षा सहयोग, रिसर्च और ट्रेनिंग पर बातचीत होगी.
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक विशेष ब्रीफिंग के दौरान वे (ब्राजील) युद्ध के मैदान में सुरक्षित संचार प्रणाली, अपतटीय गश्ती जहाजों, अपनी स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों, आकाश वायु रक्षा प्रणाली, तटीय निगरानी प्रणाली और गरुड़ तोपों के रखरखाव के लिए साझेदारी में रुचि रखते हैं."